शहीद सौरभ सिंह क्रिकेट मेमोरियल टूर्नामेंट पर रमचूआ टीम का कब्ज़ा

शहीद सौरभ सिंह क्रिकेट मेमोरियल टूर्नामेंट पर रमचूआ टीम का कब्ज़ा

 पंकज सिंह की रिपोर्ट


संग्रामपुर ( मुंगेर )संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के सुपौर जमुआ गांव के कीड़ा मैदान पर मंगलवार को शहीद सौरभ सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बीएसटी रामचुआ  की टीम ने एनसीसी नवगाई को तीन विकेट से हराकर ख़िताब पर कब्जा कर लिया। टॉस जीत करना हो गए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। नवगाई  की तरफ से बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम ने 42 गेंद पर 60 रन की आकर्षक पाली खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामचूआ की टीम ने 7 विकेट खोकर दो गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। राम चूआ की टीम के चंदन ने 32 बॉल पर 51 रन की अभिजीत रहते हुए मैच जीतउ  पाली खेली। चंदन को उसके बेहतरीन पाली के लिए उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं रामचूआ के शिवम को टूर्नामेंट के दौरान 10 विकेट एवं 94 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया। मैच की समाप्ति के बादशहीद सौरभ सिंह के पिता घनश्याम सिंह,कॉमनवेल्थ पदक विजेता चंदन कुमार सिंह पंचायत समिति प्रतिनिधि विनय सिंह के द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मौके पर विजेता एवं उपविजेता को 8000 एवं ₹5000 की नगद राशि भी प्रदान की गई। टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका निकेश गुंजन एवं मनीष ने निभाई। फाइनल मैच के दौरान दर्शकों की अच्छी खासी संख्या मौजूद थी।


Post a Comment

0 Comments