मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए बैठक

मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए बैठक

बांका:चांदन प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन में बीडीओ राकेश कुमार द्वारा सभी आंगनबाड़ी सेविका के साथ, मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे मुख्य रूप से वैसे सभी लोगो का नाम जोड़ा जाना है जिसकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गई है, या होने वाली है। खास कर महिला नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान चालने का निर्देश दिया गया, ताकि लिंगानुपात में सुधार हो सके। साथ ही जो मतदाता मृत या स्थायी रूप से नये जगह पर रह रहे हैं उनके लिए भी समुचित सूचना इकठ्ठा  करने का निदेश दिया गया।  इस कार्य के लिए सभी आंगनबाड़ी सेविका को लक्ष्य दिया गया है कि, प्रत्येक केंद्र के लिए कम से कम 40 आवेदन प्राप्त करें। इसके लिए उन्हें घर घर जाकर भी पूछताछ  करनी होगी। जिससे कोई भी व्यक्ति ऐसा नही हो जो वोट देने से नाम नही रहने के कारण बंचित हो। इसके लिए सभी पंचायत प्रतिनिधि को भी पहल करने को कहा गया है।



Post a Comment

0 Comments