नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला पहुंचा थाना, छानबीन में जुटी पुलिस

नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला पहुंचा थाना, छानबीन में जुटी पुलिस

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव से एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। इस सम्बंध में पीड़ित पिता ने रजौन थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पिता ने बताया है कि उसकी नाबालिग पुत्री 26 नवंबर दिन रविवार की सुबह करीब 8 बजे शौच करने के लिए बहियार गई हुई थी, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी। इसके बाद घर वाले उसकी खोजबीन करने लगे, तब पता चला कि उसकी पुत्री को राजावर गांव के दल्लो शर्मा के पुत्र सुमन शर्मा ने गलत नीयत से अपहरण कर लिया है। दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि अपहरण के इस वारदात में रसलपुर गांव के सियाराम तांती एवं उसका पुत्र संदीप तांती की भी मिलीभगत है। इधर रजौन पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments