नवादा में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ उद्घाटन

नवादा में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ उद्घाटन

रजौन, बांका : रजौन प्रखंड के नवादा-खरौनी पंचायत में भी अब ठोस एवं तरल अपशिष्ट कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू हो गया है। शुक्रवार को अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का विधिवत उद्घाटन बीडीओ राजकुमार पंडित, मुखिया आरती देवी, बीपीआरओ दीपशिखा, जिला परिषद सदस्य सुमन पासवान सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान मनरेगा पीओ अमित कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सह शिक्षक दयाशंकर सिंह, बीसी कन्हैया कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। बता दें कि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई तक जाने वाली पीसीसी सड़क भी मनरेगा के तहत बन कर तैयार हो गया है। इस दौरान पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता ग्राही को हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग टोला के लिए रवाना किया। पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कहा कि अब शहरों एवं अन्य पंचायतों की तर्ज पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू होगा। जिला पार्षद सुमन पासवान, बीडीओ राजकुमार पंडित व मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह ने अपने-अपने संबोधन में कचरा प्रबंधन की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि  जमा कचरा का प्रोसेसिंग किया जाएगा तथा जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा। इससे गांव समाज स्वच्छ रहेगा। गांव समाज में एक संदेश जाना चाहिए कि कचरा यत्र-तत्र नहीं फेंके। इस दौरान ग्रामीण चंदेश्वरी प्रसाद सिंह, ज्योतिष प्रसाद सिंह, रूद्रेश्वरी प्रसाद सिंह, संतोष कुमार सिंह, गुंजन प्रसाद सिंह, द्वारिका प्रसाद सिंह, प्रवीण कुमार, मृत्युंजय कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments