बांका:गुरुवार शाम को रोजाना सुल्तानगंज से देवघर जाने वाली कैलाशपति बस चालक के साथ मारपीट कर उसका सर फोड़ देने और उसके पोकेट से 10 हजार छीन लेने का मामला थाने में आया है। लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं हो सका है। इस संबंध में सूचक कैलाशपति बस के चालक सिलजोरी पंचायत के कसई निवासी अजीत कुमार यादव का कहना है कि रोजाना की तरह वह कैलाशपति सवारी वाहन लेकर देवघर की ओर जा रहा था। उसी समय चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के बियाही मोड़ के पास शाम के 4:30 बजे सफेद रंग की अपाची पर तीन युवक जिसमें गोपीडीह के जितेंद्र यादव, नावाडीह के अमित यादव और उसी गांव के संतोष यादव द्वारा बस का ओभर टेक कर आगे गाड़ी लगाकर जबरन चालक के साथ गाली गलौज करने लगे, और उसे गेट खोलकर नीचे उतार लिया काफी मारपीट करने लगा जिससे उसका सर फट गया और खून बहने लगा। साथ ही साथ उसके पोकेट से 10 हजार रुपया भी निकाल दिया गया। इतने में आक्रोशित सवारी यात्रियों ने गाड़ी से उतरकर जितेंद्र यादव को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जबकि अन्य दो भागने में सफल हो गया। जबकि चालक का इलाज अस्पताल में करने के बाद उसकी जख्म को गंभीर मानते हुए देवघर रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। जख्मी द्वारा आवेदन देने के बाद पुलिस द्वारा आवेदन बदलने का दबाव बनाया जा रहा है। और रुपए लूटने की बात को नहीं लिखने की बात करते हुए अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। जिससे पीड़ित चालक को भय बना हुआ है कि उसके साथ और भी मारपीट हो सकती है। वहीं थाना अध्यक्ष बिसुनदेव कुमार ने बताया कि यात्रियों से पूछताछ में रुपये लूटने की बात किसी ने नहीं बताई है। इसलिए आवेदक से उसे हटाने को कहा गया है। आवेदन आते ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा। जबकि पीड़ित युवक का कहना है कि उसके मजदूरी की राशि उसके पोकेट से निकल गई है ,और पुलिस दबाव बनाकर उसे आवेदन से हटवाना चाह रही है। जिसे वह हटाने के लिए तैयार नहीं है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...