रजौन, बांका : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का 01 दिसंबर दिन शुक्रवार को बांका जिला के संभावित दौरे को देखते हुए गुरुवार 30 नवंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी पवन कुमार, माध्यमिक एवं साक्षरता डीपीओ मणिकांत गुप्ता, बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, बीईओ कुमार पंकज ने प्रखंड अंतर्गत इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी, आदर्श मध्य विद्यालय धौनी के साथ-साथ भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय श्यामपुर टेकनी, मधाय, कटियामा, संझा, बनगांव, पुनसिया, कटिया सहित करीब एक दर्जन से भी अधिक प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी पवन कुमार ने सर्वप्रथम रजौन बाराहाट सीमा पर अवस्थित बाराहाट थाना अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय चंगेरी मिर्जापुर का निरीक्षण करने के उपरांत उच्च माध्यमिक राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी का निरीक्षण करने के उपरांत मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय श्यामपुर-टेकनी सहित कई विद्यालयों में पहुंचकर विद्यालय प्रधानों से लेकर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी पवन कुमार ने राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी का निरीक्षण करने के क्रम में विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर एवं आदर्श मध्य विद्यालय धौनी के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी का निरीक्षण के क्रम मे डीईओ पवन कुमार ने विद्यालय में 70 प्रतिशत से कुछ अधिक छात्रों की उपस्थिति पाया है। इसको लेकर प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर को 70 प्रतिशत से बढ़कर करीब सौ प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा है। निरीक्षण के क्रम में डीईओ पवन कुमार ने विद्यालय प्रधानाध्यापक को परीक्षा संचालन होने के क्रम में भी शेष वर्ग कक्ष में पठन-पाठन कार्य प्रभावित नहीं हो इसके लिए विशेष हिदायत दी है। विद्यालय प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर को तालिका के माध्यम से पठन-पाठन घंटी के हिसाब से सुनिश्चित करने के लिए कहा है। पुराने जर्जर अवस्था में पड़े चार कमरे को शिक्षा विभाग के इंजीनियर से प्राक्कलन तैयार करवा कर मरम्मतीकरण सुनिश्चित करने के लिए कहा है। निरीक्षण के दौरान सभी पदाधिकारी राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी में पठन पाठन से लेकर मैट्रिक की चल रहे परीक्षा को देखकर काफी संतुष्ट हुए। इसके लिए विद्यालय प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों को धन्यवाद भी दिया। इसके बाद धौनी हाई स्कूल कैंपस में ही अवस्थित आदर्श मध्य विद्यालय धौनी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह को जर्जर भवन को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक से अनुमोदन के उपरांत शिक्षा विभाग के इंजीनियर से ऑन-द-स्पॉट दिखाने के उपरांत पुराने जर्जर भवन को ध्वस्त करने के लिए आदेश दिए हैं। निरीक्षण के क्रम में बच्चों एवं रसोईया को भोजन पकाने में शुद्ध नल का जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नल-जल का पाइप आदि लगाया जा रहा था, जिसका विधिवत निरीक्षण के उपरांत में पदाधिकारियों ने प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। मौके पर छत विहीन जर्जर अवस्था में पड़े पुराने किचन शेड को मरम्मत करने के लिए भी कहा है। इस बीच निरीक्षण के लिए निकले माध्यमिक सह साक्षरता डीपीओ मणिकांत गुप्ता एवं बीईओ कुमार पंकज भी राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी कैंपस पहुंच चुके थे। राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी एवं आदर्श मध्य विद्यालय धौनी निरीक्षण करने के उपरांत डीईओ पवन कुमार, माध्यमिक साक्षरता डीपीओ मणिकांत गुप्ता ने धौनी बीआरसी पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बीईओ कुमार पंकज को डीईओ ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बीआरसी का निरीक्षण के उपरांत डीईओ पवन कुमार भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय श्यामपुर टेकनी सहित कई अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय का रंग रोगन, साफ सफाई, पठन पाठन शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार सरलता, सुगमता रोचक पूर्ण वातावरण में संचालित करने के लिए कहा है। इधर बीईओ, बीडीओ, सीओ प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इस मौके पर डीपीएम अजीत कुमार, डीईओ कार्यालय सहायक रघुकुल तिलक, बीआरसी प्रधान लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम, डाटा इंट्री ऑपरेटर चांदनी कुमारी, एमडीएम आरपी सह डाटा इंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार, बीआरपी मनोरंजन सिंह, शीला कुमारी, संजय कुमार झा, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, केआरपी भूपाल पूर्वे, नवीन चंद्र झा, शैलेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं धौनी हाई स्कूल एवं आदर्श मध्य विद्यालय धौनी के निरीक्षण के क्रम में शिक्षक उदयकांत मंडल, अनीश कुमार सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट:के आर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...