विधायक मनोज यादव ने छठघाट का लिया जायजा

विधायक मनोज यादव ने छठघाट का लिया जायजा

बांका:बेलहर विधायक मनोज यादव द्वारा गुरुवार शाम चांदन प्रखंड मुख्यालय के सबसे महत्त्वपूर्ण कलुआ छठ घाट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपने अन्य समर्थकों के साथ विधायक मनोज यादव ने पूरे छठ घाट पर हर जगह की तैयारी का जायजा लिया साथ ही कटोरिया- चांदन पक्की सड़क से छठ घाट आने वाली पीसीसी के नयी सड़क के साथ घाट पर बनी सीधी औऱ चबूतरे के साथ वहां बनाई गई सीढ़ी का भी जायजा लिया। और इसके लिए प्रखंड प्रमुख  रवीश कुमार को धन्यवाद का पात्र बताया । इसी के साथ उन्होंने वेलफेयर सोसाइटी की तैयारी का भी जायजा लिया। जिसके द्वारा पूरे परिसर में विभिन्न तरह की तैयारी के साथ-साथ विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा था। जिसमें भगवान भास्कर की प्रतिमा लगाई जाएगी। इसके अलावे समिति के अन्य कामों को भी सराहनीय बताते हुए उन्हें और भी अच्छी तरह से तैयारी करने का निर्देश दिया। विधायक मनोज यादव के साथ प्रमुख रवीश कुमार,बीडीओ राकेश कुमार, सीओ प्रशांत शांडिल्य,प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती, अरविंद पांडेय, गौरीपुर पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव, नंदकिशोर वर्णवाल, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता जदयू सदस्य और वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments