आज से प्रखंड में किसान चौपाल का होगा आयोजन, किसानों को विभिन्न योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

आज से प्रखंड में किसान चौपाल का होगा आयोजन, किसानों को विभिन्न योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

रजौन, बांका : किसानों को रबी मौसम के मद्देनजर कृषि योजना एवं एग्री एलाइड सेक्टर (कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र) से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से प्रखंड के 18 पंचायतों में किसान चौपाल के माध्यम से 28 नवंबर दिन मंगलवार से प्रारंभ होने जा रहा है, जो कि लगातार आगामी 7 दिसम्बर तक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन प्रखंड के दो पंचायतों के किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 28 नवंबर दिन मंगलवार को प्रखंड के खैरा पंचायत अंतर्गत सामुदायिक भवन जीवनचक तथा हरचंडी-अमहारा पंचायत अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र पदमपुर में किसान चौपाल का आयोजन रखा गया है, जबकि 29 नवंबर दिन गुरुवार को रजौन पंचायत अंतर्गत सामुदायिक भवन नरीपा तथा सकहारा पंचायत अंतर्गत सामुदायिक भवन सकहारा में, 30 नवंबर को संझा-श्यामपुर पंचायत व चिलकावर-असौता पंचायत, 1 दिसम्बर को भवानीपुर-कठौन व मझगांय-डरपा पंचायत, 2 दिसम्बर को सिंहनान व पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत, 4 दिसम्बर को राजावर व कठचातर-लीलातरी पंचायत, 5 दिसम्बर को ओड़हारा व तिलकपुर पंचायत तथा अंतिम दिन 7 दिसम्बर को नवादा-खरौनी व मोरामा-बनगांव पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी किसान चौपाल के माध्यम से किसानों को रबी फसल, पौधा संरक्षण, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग एवं कृषि विभाग से सम्बंधित किसान हितकारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, जिसमें जिला स्तर के नोडल अधिकारी के रूप में उद्यान विभाग बांका के सहायक निदेशक निरंजन कुमार, पंचायत नोडल अधिकारी के रूप में प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रंजन कुमार एवं प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पंकज कुमार के साथ-साथ सम्बंधित पंचायत के कृषि समन्वयक संजय कुमार निराला, संजय सिंह, प्रवीण कुमार पांडेय, शशिभूषण कुमार, रंजीत कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक रमण कुमार, आदित्य श्री, दीपा भारती, सुजीत कुमार तथा सम्बन्धित पंचायत के किसान सलाहकार मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments