रजौन थाना में आयोजित जनता दरबार में पहुंचा तीन मामला

रजौन थाना में आयोजित जनता दरबार में पहुंचा तीन मामला

रजौन, बांका : रजौन थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहां तीन नए मामले पहुंचे थे। जिसमें भवानीपुर कठौन पंचायत लीलातरी गांव के कमलेश कुमार के घर की जमीन पर पिलर देने से संबंधित दूसरा मामला कठौन गांव के गिरी लाल दास का रास्ता विवाद एवं भूसिया गांव के प्रोफेसर संजय कुमार सिंह का मामला घर के सामने गिरी लाल दास द्वारा झरोखा-खिड़की खोलने से संबंधित सहित तीन मामला पहुंचा है। जनता दरबार में सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, अंचल राजस्व पदाधिकारी प्रशांत कुमार झा, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अपर अध्यक्ष रमाकांत सिंह, थाना मैनेजर उदय कुमार सिंह आदि सहयोग करने में लगे हुए थे।

Post a Comment

0 Comments