बांका: उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आस्था फाउंडेशन के सौजन्य से बांका प्रीमियर लीग नोक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को आस्था फाउंडेशन के अध्यक्ष कौशल सिंह,बीडीओ राकेश कुमार पूर्व पंसस बैजनाथ यादव,सीएसए के वरिष्ठ सदस्य नंदकिशोर वर्णवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। टूर्नामेंट के पहले उद्घाटन मैच को दक्षिणी बारने की टीम ने बिरनिया की टीम को पांच विकेट से पराजित कर दिया । निर्धारित 15 ओवर के मुकाबले मे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिरनिया की पूरी टीम 12.5 ओवर मे 125 रनों पर पूरी टीम आउट हो गयी।जिसमें कृष ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाया जबकि अनीश ने 17 व रिशु ने 16 रनों का योगदान दिया। जबाबी पारी खेलने उतरी दक्षिणी बारने की टीम में मुकेश कुमार के 54 रनों की अर्धशतकीय पारी और जय उड के 24 तथा अमरेश कुमार की 20 रनों की शानदार पारी की बदौलत 12.2ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 127 रन बना कर लक्ष्य हासिल कर लिया। शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले दक्षिणी बारने टीम के संतोष कुमार को छह विकेट लेने पर मैन ऑफ़ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका निक्की और जमसाद ने निभाई, सकोरिंग शरीफ तथा कमेंट्री वसीम शेख व प्रिंस ने की। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्णवाल, सामाजिक कार्यकर्ता गोविन्द दास, वार्ड संघ के जिलाध्यक्ष तरुण कुमार दुबे, लक्ष्मी नारायण मिस्त्री मुख्य रूप से मौजूद थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...