बिजली चोरी को लेकर विभाग हुआ सख्त, दर्जनों उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी हुई दर्ज

बिजली चोरी को लेकर विभाग हुआ सख्त, दर्जनों उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी हुई दर्ज

रजौन, बांका : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली चोरी को लेकर बिजली विभाग लगातार सघन छापेमारी अभियान चला रही है और अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पाए जाने की स्थिति में राजस्व क्षति का आकलन करते हुए सम्बंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ जुर्माना ठोंकते हुए थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है। इसी कड़ी में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रजौन के कनीय अभियंता राजीव रंजन ने विगत बुधवार 8 नवंबर को विद्युत प्रशाखा रजौन के सारणी पुरुष अनंतराम यादव, मानवबल महेश मिश्रा, निरंजन सिंह तथा राजीव कुमार के साथ थाना क्षेत्र के भगवानपुर, मोहनपुर तथा सिंहनान गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के क्रम में भगवानपुर ग्राम निवासी अनुपलाल साह के पुत्र सुबोध कुमार के खिलाफ लूप लाइन के सहारे अवैध रूप से बिजली चोरी करने के आरोप में पहले का बकाया बिजली सहित कुल 33129 रुपए तथा ठीक इसी तरह भगवानपुर ग्राम निवासी स्वर्गीय गनौरी साह के पुत्र रूपलाल साह पर भी लूप लाइन के सहारे अवैध रूप से बिजली चोरी करने के आरोप में बिजली बिल बकाया बिजली सहित कुल 18,534 रुपए का राजस्व क्षति का आकलन करते हुए जुर्माना ठोंका है। वहीं मोहनपुर ग्राम निवासी बासु दास पर 9749 रुपए, सरयुग साह पर 46,916 रुपए तथा अरुण दास पर 36725 रुपए के साथ-साथ सिंहनान ग्राम निवासी देवेंद्र कुमार मिश्रा के खिलाफ 41,069 रुपए का राजस्व क्षति का आकलन करते हुए जुर्माना ठोंका है तथा बिजली चोरी के मामले को लेकर रजौन थाना में कनीय अभियंता राजीव रंजन ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरी ओर सकहारा विद्युत स्टेशन कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद के नेतृत्व में विद्युत चोरी के सम्बंध में गुप्त सूचना मिलने पर विगत 7 नवंबर दिन मंगलवार को छापेमारी दल का गठन किया गया। इस छापेमारी दल में कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद, मानव बल नवल किशोर सिंह, राजेश कुमार शामिल थे। गुप्त सूचना पर छापेमारी धनकुंड थाना अंतर्गत बखड्डा गांव के मोहम्मद असलम खान पर 22319 रुपए, मोहम्मद अजीब पर 13032 रुपए, मोहम्मद आजम अजमूल पर 15059 रुपए, दिलावर खान पर 16097 रुपए, मोहम्मद सलीम पर 31164 एवं बीबी मौसमी खातून पर 13256 रुपए का राजस्व क्षति का आकलन करते हुए जुर्माना ठोंका गया है, साथ ही सकहारा कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद ने विद्युत चोरी के आरोप में सभी छह लोगों के विरुद्ध धनकुंड थाने में मामला दर्ज कराई है। बता दें कि इससे पूर्व 15 अक्टूबर को कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद के नेतृत्व में धनकुंड थाना क्षेत्र के हरिरामपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाई गई थी, जिसमें अवैध रूप से विद्युत चोरी के आरोप में गणेश गोस्वामी पर 11896 रुपए तथा स्वर्गीय श्याम पासवान की पत्नी बगरी देवी पर 18544 रुपए का जुर्माना ठोंकते हुए धनकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

Post a Comment

0 Comments