चांदन हीटर से जीता पहला मैच

चांदन हीटर से जीता पहला मैच

बांका: चांदन उच्च विद्यालय के खेल मैदान सोमवार चैपियन्स लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन सीएसए के विक्रम कुमार दुबे, सरफुद्दीन अंसारी व प्रिंस प्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इलेवन स्टार कटोन और पावर हीटर चांदन के बीच खेला गया। इस पहले मुकाबले में चांदन हीटर ने इलेवन स्टार कटोन को पांच रन से पराजित कर दिया।टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चांदन हीटर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में हिमांशु राज के 21 गेंदों मे 50 मोहित के 21 में 25 व आनंद के आठ गेंद मे 15 रनों की मदद से छह विकेट के नुकसान पर 150 बनाये। जबाबी पारी खेलते हुए इलेवन स्टार कटोन की टीम निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी । शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले हिमांशु राज को मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायरिग शरीफ व निक्की ने की।कमेंट्री वसीम शेख ने किया।


Post a Comment

0 Comments