राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका में खेलकूद प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका में खेलकूद प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

रजौन, बांका : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कोतवाली बांका परिसर में विभागीय पत्रांक के आलोक में संस्थान स्तर पर क्विज, वाद-विवाद, निबंध, पेटिंग, रंगोली, हेकाथॉन, आईडियाथॉन एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विगत 6 नवंबर दिन सोमवार से शुरू होकर 8 नवंबर दिन बुधवार तक किया गया है। बता दें कि इस खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन सोमवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कोतवाली बांका के प्राचार्य राजेश कुमार ने फीता काटकर किया था। सोमवार को इस कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं के लिए रंगोली, पेटिंग, खो-खो एवं कैरम का आयोजन करते हुए इस खेल के मेंटर प्रो. स्वर्णलता, प्रो. अर्चना एवं रूपम कुमारी उपस्थित रहे, साथ ही छात्रों के लिए क्रिकेट, चेस, कैरम का आयोजन किया गया, जिसके मेंटर प्रो. बीरबल कुमार रजक, प्रो. रूपेश कुमार, प्रो. किशलय कुमार, सूरज कुमार कश्यप, प्रशांत, राजा, पवन, पंकज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को क्रिकेट मैच का सेमीफाइनल चार टीमों के बीच खेला गया। सेमीफाइनल का पहला मुकाबला 'द डक हंटर' और 'बांका-11' के बीच खेला गया, जिसमें बांका-11 की टीम ने 3.4 ओवर्स में 10 विकेट से इस सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाई है, वहीं दूसरा मुकाबला 'जीपी बांका डेंजर्स-11' और 'द रॉयल किंग' के बीच खेला गया, जिसमें द रॉयल किंग ने जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इस प्रकार प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार 8 नवंबर को फाइनल मैच 'बांका-11' और 'द रॉयल किंग' के बीच खेला जाएगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्थान के सभी व्याख्याता एवं कर्मियों के साथ-साथ छात्र-छात्राएं काफी तत्पर दिख रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments