रजौन, बांका : विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर 9 नवंबर दिन गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन स्थित सभागार परिसर में बीडीओ राजकुमार पंडित की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त किए गए नोडल पदाधिकारी एवं बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई है। डीएम अंशुल कुमार के आदेश पर मतदाता सूची नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने आदि के कार्यों में प्रगति लाने के उद्देश्य पांच नोडल पदाधिकारी के स्थान पर 11 नोडल पदाधिकारियों के जिम्मे 160 बूथ के बीएलओ को कार्यदायित्व सौंपा गया है। बीडीओ राजकुमार पंडित द्वारा दिए गए आदेश पत्र के अनुसार नोडल पदाधिकारी के रूप में एलईओ अनिता कुमारी सीडीपीओ फिरदौस शेख , मनरेगा पीओ अमित कुमार, आंचल राजस्व पदाधिकारी प्रशांत कुमार झा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सन्नी कुमार, प्रफुल्ल चंद्र सिन्हा, बीपीआरओ दीपशिखा, प्रभारी अंचल निरीक्षक बालमुकुंद दास, कन्हैया कुमार, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक रविंद्र कुमार मंडल को 1 से 160 मतदान केंद्रों के बीएलओ से कार्य प्रगति के उद्देश्य नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। गुरुवार को समीक्षात्मक बैठक के क्रम में सभी नोडल पदाधिकारी की उपस्थिति में बीडीओ ने बीएलओ से कार्य प्रगति की जानकारी ली। बीडीओ राजकुमार पंडित ने उपस्थित सभी बीएलओ को नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का लक्ष्य समय पर पूर्ण करने के लिए कहा है। इसके लिए सभी बीएलओ को अलग-अलग नए मतदाताओं का नाम जोड़ने से संबंधित टारगेट दिया गया है। बीएलओ को खासतौर पर 9 दिसंबर तक के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को बूथों पर लगातार बैठकर कैंप करते हुए एवं गांव टोले में डोर-टू-डोर जाकर नाम जोड़ने, नाम हटाने, नाम संशोधन करने आदि से संबंधित प्रपत्र 6, 7 एवं 8 प्राप्त करने के लिए कहा गया है। ऑनलाइन के माध्यम से भी नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए भी कहा गया है। समीक्षात्मक बैठक में बीडीओ राजकुमार पंडित के अलावे आरओ प्रशांत कुमार झा, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अनिता कुमारी, सीडीपीओ फिरदौस शेख, जिला मास्टर ट्रेनर जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी, श्रीकांत कुमार, सुबोध कुमार यादव, राजेश कुमार मंडल, बीएलओ मनोज कुमार, प्रमोद हरिजन, सुबोध हरिजन, शंभू झा, कमलेश्वरी प्रसाद कमल, दीक्षित कुमार यादव, संजय रजक, बजरंगी दास सहित सभी बीएलओ मुख्य रूप से उपस्थित थे।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...