बांका:शराब के नशे में मोटर साइकिल दुर्घटना में जख्मी युवक की इलाज के अभाव में मौत होने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को भागलपुर निवासी आतिश कुमार औऱ अमजोरा गांव के प्रेम दास एक बिना नम्बर होंडा साईन मोटर साईकिल से कटोरिया से भैरोगंज की ओर आ रहा था। दोनों पूरी तरह शराब के नशे में होने के कारण मोटर साईकिल को संतुलन में रही रख सके और लालपुर पैक्स गोदाम के सामने दुर्घटनाग्रस्त होकर बगल के झाड़ी में बेहोश होकर गिर पड़ा। जबकि प्रेम दास को हल्की चोट लगी। जानकारी पर कुछ लोगो ने आतिश कुमार को एक निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए पहुंचा दिया। शराब के डर से उसे उपस्वास्थ्य केंद्र भैरोगंज,चांदन, या कटोरिया नही ले जाया गया। जिससे समुचित इलाज के अभाव में बुधवार सुबह उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि मृतक आतिश कुमार मूल रूप से भागलपुर का निवासी था लेकिन पांच बर्षो से वह अपनी विधवा मां के साथ भैरोगंज फर्नीचर दुकानदार मंटू शर्मा के मकान में भाड़े पर रहता था।मृतक तीन भाई था।जो अपनी मां के पेंशन पर आश्रित था। इस दुर्घटना में जख्मी प्रेम दास ने बताया कि दोनों युवक गरभूडीह गांव में में मिलने वाले एक घर पर एक साथ शराब पीकर अपने घर रहा था इसी क्रम में दुर्घटना हो गई। इस मामले में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की घटना कि कोई जानकारी नही है। जबकि कुछ स्थानीय ग्रामीण बताते है कि अगर पुलिस मामले को दर्ज कर उसका समुचित इलाज करा देती तो उक्त शराबी जख्मी युवक की जान बच सकती थी। वैसे पुलिस के डर से मृतक का अंतिम संस्कार चांदन नदी में किया गया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...