राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ हुआ संपन्न

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ हुआ संपन्न

रजौन, बांका : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कोतवाली बांका में विगत सोमवार 6 नवंबर से आयोजित तीन दिवसीय उमंग खेलकूद व क्विज प्रतियोगिता बुधवार को फाइनल मुकाबला होने के बाद पुरस्कार वितरण के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन क्रिकेट व बैडमिंटन का फाइनल मुकाबला हुआ। क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला द रॉयल किंग व बांका-11 के बीच हुआ। इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 'बांका-11' की टीम ने 12 ओवर में 135 रन बनाए, उसके जबाव में 'द रॉयल किंग' की टीम 10 ओवर खेलकर 85 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। जिसमें यशराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2.1 ओवर्स में 5 विकेट लिए। मोहम्मद अमीर ने शानदार 60 रन बनाकर अपनी टीम को जीत का स्वाद चखाया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता सूरज, मनीष, दिव्या, ज्योति, स्वीटी कुमारी रही, वॉलीबॉल के विजेता द लिमिटलेस पावर, कैरम प्रतियोगिता के विजेता सत्यम कुमार, सोनू कुमार, चेस प्रतियोगिता के विजेता अभिषेक आनंद, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम प्रगति पटवा और नूर सबा, गोला फेक में छात्र में दुलारी कुमारी, छात्र में शुभम कुमार, दोनों ही वर्ग में अलका कुमारी, मोनित कुमार सफल रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार के साथ-साथ सभी शिक्षक कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments