फर्जीवाड़ा,- एक ही नम्बर की दो जमाबंदी

फर्जीवाड़ा,- एक ही नम्बर की दो जमाबंदी

बांका: चांदन अंचल कार्यालय का काम किसी न किसी रूप में सदा ही विवादो में रहा है। कभी सरकारी जमीन के दाखिल खारिज करने के संबंध में, तो कभी फर्जी जमाबंदी, औऱ जमाबंदी से छेड़छाड़, औऱ सरकारी पोखर की जमाबंदी बनाने को लेकर चर्चा में रही है।वही अब एक नया मामला सामने आया है। जिसमे एक ही मौजा में अलग अलग नामों से एक ही नम्बर की दो जमाबंदी चलने का है। दोनों का रसीद भी बिना किसी जांच पड़ताल के चल रहा है। औऱ इस पर कभी भी किसी पदाधिकारी आज तक कोई ध्यान नही दिया है। जबकि सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ। जब यह मामला सामने आया है। यह दो जमाबंदी वाला प्रखंड पंचायत के मौजा हेठ चांदन का है। जहां की जमाबंदी नम्बर 52 हरखू महतो के नाम से दर्ज था। जो उस जमीन का खतियानी रैयत है। और वह जमीन पर उसका दखल कब्जा भी बना रखा है।लेकिन  उसी मौजे में एक दूसरी जमाबंदी उसी 52 नम्बर की बनाई गई है जो सौदों राउत के नाम से दर्ज है। जो पूरी तरह फर्जी है और उसमें सारी जमीन बिहार सरकार की दर्ज है जिसका रकवा 44 एकड़ 19 डिसमिल दर्ज है। जिसमे यह जमाबन्दी उसी मौजे के जमाबंदी दो से खारिज होकर बनाया गया है दर्ज है।। जबकि उस मौजा के जमाबंदी नम्बर दो में सिर्फ 35 डिसमिल जमीन ही है। फिर किस प्रकार उससे 44 एकड़ 19 डिसमिल बनाया गया है। यह अंचल कार्यालय का नया कारनामा सामने आने के बाद एक बार वरीय पदाधिकारी को इस संबंध में आवेदन देकर जांच की मांग किया गया है। इस संबंध में सीओ प्रशांत शांडिल्य का कहना है कि कुछ दिन पूर्व उनके पास भी इस प्रकार की शिकायत आई थी। जिसकी जांच कराई जा रही है, और जिसकी जमाबंदी भी फर्जी होगी उसे रद्द करने के लिए अपर समाहर्ता को भेजा जाएगा।
 


Post a Comment

0 Comments