विधायक ने धनकुंड में स्वास्थ्य केंद्र बनाने एवं जर्जर सड़क की सदन में उठाई आवाज

विधायक ने धनकुंड में स्वास्थ्य केंद्र बनाने एवं जर्जर सड़क की सदन में उठाई आवाज


बांका : भागलपुर-बांका जिला के सीमा पर अवस्थित सन्हौला-जगदीशपुर मुख्य सड़क मार्ग के उत्तर दिशा में अवस्थित बांका जिले के धोरैया प्रखंड सह अंचल स्थित प्रसिद्ध रमणीय, मनोरम एवं धार्मिक स्थान धनकुंड में चिकित्सा केंद्र के निर्माण के साथ-साथ रजौन प्रखंड अंतर्गत पारोहाट से किशनपुर-चैनपुर होते हुए पड़घड़ी तक की जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मती एवं कालीकरण की मांग मंगलवार 7 नवंबर को बिहार विधानसभा परिसर में शून्यकाल के दौरान स्थानीय विधायक सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष भूदेव चौधरी ने की है। बता दें कि धोरैया प्रखंड अंतर्गत धनकुंड नाथ मंदिर, जो भागलपुर जिले के जगदीशपुर, गोराडीह, सबौर, सन्हौला एवं बांका जिले के धोरैया एवं रजौन प्रखंड के केंद्र बिंदु पर अवस्थित है, इस मंदिर का इतिहास काफी प्राचीन है। पवित्र सावन माह के साथ-साथ शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर एक पखवाड़े तक यहाँ भव्य मेला का आयोजन होता है। सावन व शिवरात्रि के अलावे यहां प्रत्येक सोमवार के साथ-साथ प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु-भक्तगण पूजा-अर्चना करने आते हैं। धनकुंड गांव में थाना एवं प्रोन्नत मध्य विद्यालय के अलावे छोटा-मोटा बाजार भी है, लेकिन यहां चिकित्सा की कोई सुविधा उपलब्ध न रहने पर स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं के साथ-साथ पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। चिकित्सा की कोई उचित सुविधा न होने की स्थिति में आकस्मिक दुर्घटना या अन्य घटना होने पर जख्मी या बीमार ग्रस्त लोगों को इलाज के लिए करीब 8 किलोमीटर दूर अवस्थित धोरैया प्रखंड मुख्यालय या अन्य स्थानों पर लेकर जाना पड़ता है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने सदन के माध्यम से सरकार से धनकुंड में स्वास्थ्य केंद्र बनाने की निवेदन करने के साथ-साथ रजौन प्रखंड अंतर्गत पारोहाट से किशनपुर-चैनपुर होते हुए पड़घड़ी तक की जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मती एवं कालीकरण की जो आवाज उठाई है, इस बात से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है, साथ ही स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने विधायक की काफी प्रशंसा की है।

Post a Comment

0 Comments