सड़क दुर्घटना में बाइक सवार वृद्ध की मौत, एक जख्मी किए गए रेफर

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार वृद्ध की मौत, एक जख्मी किए गए रेफर

रजौन, बांका : पुनसिया-इंग्लिश मोड़ सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के चिलकावर दुर्गा मंदिर के समीप मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार से आ रही एक हाईवा वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई, जबकि एक युवक के जख्मी होने की खबर है। मृतक की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के रानीटीकर ग्राम निवासी योगेंद्र मंडल (85 वर्ष) तथा जख्मी युवक की पहचान मृतक के पौत्र रितेश कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं इस सड़क दुर्घटना को अंजाम देने के बाद हाईवा चालक अपने वाहन को तीव्र गति में लेकर भागने में सफल रहा। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रजौन थाना क्षेत्र के रानीटीकर ग्राम निवासी रितेश कुमार अपने दादा को बाइक पर बैठा कर फुल्लीडुमर प्रखंड किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था। इसी क्रम में चिलकावर गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक हाईवा ने बाइक को बुरी तरह ठोकर मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद चालक अपनी वाहन को लेकर भाग निकला। घटना घटते ही घटनास्थल पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से दोनों को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने वृद्ध योगेंद्र मंडल को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की खबर मिलते ही रजौन थाना के एसआई गौतम कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया है। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी रितेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर किया गया है। इधर इस घटना के बाद मृतक के घर पर मातमी सन्नाटा पसर गया है।

Post a Comment

0 Comments