बांका:हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर मंगलवार को महाआरती के 11 वें सालगिरह पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया।इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा एक सप्ताह पूर्व से व्यापक तैयारी की जा रही थी। निर्धारित समय से पूर्व ही मंदिर परिसर में भक्तों भी भीड़ जमा होने लगी। समय होते ही पूरा दुर्गामंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भर गया। औऱ जयकारे की गूंज से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर महिला,पुरुष,बच्चों के साथ बच्चियों ने भी अपने अपने घरो से पूजा सामग्री लेकर अपना अपना दीपक भी जलाया। समिति की ओर से पूरे दुर्गामंदिर परिसर सहित शीतला माता मंदिर,हनुमान मंदिर को भी सुंदर ढंग से सजाया गया था।महाआरती के शुरुआत में स्थानीय पूजा समिति के सदस्यों एंव पदाधिकारियो ने लोगो को इस आरती में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। सबसे पहले पुरोहित उपेंद्र पांडेय,प्रकाश पांडेय,बिक्की पांडेय,लाल मोहन पांडेय, रामाकांत झा, सहित कई पुरोहितों ने पूजा सम्पन्न कराया। फिर महाआरती का आयोजन हुआ। पूजा समिति की ओर से प्रसाद के रूप में खीर का वितरण कराया गया।जिसे लोगो ने पंक्ति में अपनी बारी का इंतजार कर प्राप्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रियचंद्र आजाद,नन्द किशोर वर्णवाल,अध्यक्ष विक्रम कुमार दुबे,सचिव अशोक शर्मा,अवधेश पोद्दार, बैजनाथ यादव,पंकज पांडेय,रामचन्द्र मिस्त्री,आदित्य, धनंजय, रतन,अभय सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...