 |
| गोपालपुर पुलिस घटनास्थल पर मौजूद |
अशोक शास्त्री /बेतिया (प.च.) जिले के गोपालपुर थानाक्षेत्र के सिकटा - सरिसवा रोड़ मेंं शान्ति चौक स्थित संचालित संत कबीर पब्लिक स्कूल के बस के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही बाईक सवार की हो गई मौत। बाईक पर सवार एक अन्य व्यक्ति की स्थिति भी काफी गंभीर बताई गई।
घटना की खबर पुरे इलाके में आग की तरह फैलते ही दर्शकों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। उधर घटना की सूचना पाते ही गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहूँच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ आवश्यक कार्यवाही में लग गये लेकिन स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मुख्य सड़क को जाम कर तरह-तरह की माँग व प्रस्ताव रखने लगे। ऐसे में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ रही थी। फिर भी पुलिस अपनी पुलिसिया कारवाई करने में लगी थी।
अक्सर आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है फिर भी वाहन चालक सर्तक होकर वाहन नही चलाते है और बडे़ वाहनों की तेज गति और मनमानी का शिकार पैदल यात्री और छोटे वाहन चालक हो रहे है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...