टीएमबीयू के वीसी ने पीबीएस कॉलेज बांका का किया औचक निरीक्षण

टीएमबीयू के वीसी ने पीबीएस कॉलेज बांका का किया औचक निरीक्षण

बांका : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने मंगलवार को पीबीएस कॉलेज बांका का औचक निरीक्षण किया है। कुलपति के औचक निरीक्षण के क्रम में 7 कर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिसमें एक शिक्षक भी शामिल हैं। मौके पर वीसी प्रो. जवाहर लाल ने अनुपस्थित पाए गए 1 शिक्षक और 6 शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन रोकने का आदेश प्रभारी प्राचार्य को दिए। कुलपति के औचक निरीक्षण से कॉलेज के शिक्षकों और कर्मियों के बीच हड़कंप मचा रहा। कुलपति ने कहा कि बगैर किसी सूचना के अपने ड्यूटी से गायब रहना कार्तव्यहीनता है। ऐसे लापरवाह सभी कर्मियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा की शिक्षकों और कर्मियों को अपने संस्थान में निर्धारित समय तक हर हाल में उपस्थित रहना होगा, अन्यथा गायब रहने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजभवन और राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में सभी महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा। टीएमबीयू के पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि कुलपति ने निरीक्षण के क्रम में कॉलेज के शैक्षणिक, प्रशासनिक, लेखा सहित दैनिक उपस्थिति की विस्तृत जानकारी ली। मौके पर उन्होंने छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का भी निर्देश दिया। वीसी ने प्राचार्य को कॉलेज की व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन लाने के साथ-साथ सिस्टम को दुरुस्त करने का आदेश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरवाह शिक्षकों और कर्मियों पर शिकंजा कसा जाएगा। कॉलेज का नियमित निरीक्षण किया जाएगा, ढिलशील व्यवस्था अब बिल्कुल नहीं चलेगी।

Post a Comment

0 Comments