रजौन, बांका : कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सरकारी विद्यालयों में अवकाश रहने के बाद भी सोमवार 27 नवंबर को 12 बजे से बीईओ कुमार पंकज की अध्यक्षता में विद्यालय प्रधानों की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सप्ताह शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बांका विजिट पर आ सकते हैं। उनके संभावित आगमन को लेकर शिक्षा विभाग एलर्ट मोड में आ गई है। किसी भी तरह का कहीं कोई शिकायत नहीं रहे, इसके लिए विद्यालय से सम्बंधित सारी व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ कर लेने से सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश सभी विद्यालय प्रधानों को दे दी गई है। इसी को लेकर सोमवार 27 नवंबर को अवकाश रहने के बाद भी रजौन धौनी बीआरसी परिसर में बीईओ कुमार पंकज की अध्यक्षता में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गई। बैठक में प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रोन्नत मध्य श्यामपुर टेकनी, संझा, मधाय, जीएमएस रजौन, प्राथमिक विद्यालय बनगांव, प्रोन्नत मध्य विद्यालय पुनसिया बाजार, मध्य विद्यालय पुनसिया, कोतवाली, हरचंडी, आदर्श मध्य विद्यालय धौनी, प्रोन्नत मध्य लहौरिया-गोपालपुर, मध्य विद्यालय सिहंनान, नवादा, राजावर के प्रधानाध्यापक मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन स्वयं बीईओ कुमार पंकज कर रहे थे। बैठक में उपस्थित सभी प्रारंभिक माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानों को अपर मुख्य सचिव केके पाठक के संभावित आगमन को देखते हुए विद्यालय का साफ-सफाई, रंग रोगन, शौचालय, किचन शेड, खेलकूद की सामग्री, पठन-पाठन सहित विद्यालय में हर तरह की व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ कर लेने को कहा है। विद्यालय प्रधानों को हर हाल में मिड डे मील का भोजन गैस के चूल्हे पर बनवाने के लिए कहा है। गोइठा, कोयला एवं चूल्हे का उपयोग किसी भी सूरत में नहीं करने के लिए कहा है। गैस से विद्यालय के बच्चों का भोजन तैयार करने को लेकर विद्यालय के कई प्रधानाध्यापकों ने होने वाली कठिनाइयों आदि से अवगत कराया, हालांकि बीईओ कुमार पंकज ने स्पष्ट तौर पर बता दिया है कि विद्यालय का मध्याह्न भोजन मिट्टी या ईंट के चूल्हे पर गोइठा, कोयला आदि के सहारे भोजन पकाने की शिकायत मिलने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नपे जाएंगे। हर हाल में विद्यालय के बच्चों मध्याह्न भोजन गैस के चूल्हे पर पकवाने के लिए कहा गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को भी हर हाल में वर्ग कक्ष में उपस्थित रहकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में व्यस्त रहने के लिए कहा गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को भी घंटी के हिसाब से हर हाल में क्लास लेना पड़ेगा। शिक्षक प्रधानाध्यापक कक्ष में पकड़े जाने की स्थिति में नपे जाएंगे। विशेष तौर पर विद्यालय की साफ सफाई शौचालय, रंग रोगन, पठन पाठन, पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल, नल जल, समरसेबल सहित विद्यालय के सभी व्यवस्थाओं के साथ विद्यालय का संचालन करने की दिशा में अमूलचूल परिवर्तन करने के लिए कहा गया है। इस मौके पर बीआरसी प्रधान लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम, एमडीएम आरपी सतीश कुमार, बीआरपी मनोरंजन कुमार सिंह, संजय कुमार झा, विद्यालय प्रधानाध्यापक पूजा झा, गेनालाल हरिजन, विद्यानंद सिंह, राजीव सहाय, राकेश कुमार ठाकुर, मुकेश प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, मनोहर लाल चौधरी, संतोष कुमार, वशिष्ठ चंद्र नंदी, उषा देवी, अंजना कुमारी, रीना रानी, भगवान तांती, राकेश रंजन ठाकुर, गोपाल मंडल, बीआरसी सहायक शैलेश कुमार सहित सभी विद्यालय प्रधान आदि उपस्थित थे।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...