रजौन, बांका : सोमवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्यदान के उपरांत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन प्रखंड के कतरिया नदी पुल जख बाबा छठ घाट परिसर में अखिल भारतीय गायत्री परिवार की ओर से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी छठ महापर्व के अवसर पर अमन-चैन, सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण को लेकर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जहां काफी संख्या में छठ व्रती महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए भगवान भास्कर को अपनी आहुति अर्पित की। इस दौरान हवन यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में जहां रजौन पंचायत के पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह व उनकी पत्नी धौनी-बामदेव पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रही पूनम देवी ने अपना अहम योगदान दिया, वहीं मुख्य आचार्य कुबेश प्रसाद सहयोगी, कौशल किशोर परिव्राजक हवन यज्ञ के कार्य को विधिवत संपादित करा रहे थे। वहीं इस गायत्री हवन यज्ञ की सफलता में डीएन सिंह कॉलेज सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रोफेसर जय कुमार राणा, बद्री प्रसाद बानप्रस्ती, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, विनीत कुमार सिंह, रामरूप चौधरी, बिरेंद्र प्रसाद साह, रामरतन रजक, जख बाबा पुजारी विष्णुदेव पासवान सहित गायत्री परिवार के अन्य सदस्य गण हर तरह से सहयोग करने में लगे हुए थे। हवन यज्ञ में भाग लेने वाले में से रजौन पंचायत पैक्स अध्यक्ष विभाष साह सेवानिवृत्त शिक्षक अश्वनी कुमार मंडल, विजय गुप्ता, रोहित गुप्ता, कुंदन कुमार गुप्ता, दिवाकर ठाकुर, रीना देवी, शिवानी कुमारी, ललन, बजरंग सहित सैंकड़ों छठव्रती महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के साथ-साथ नवयुवक-नवयुवती शामिल हुए। वहीं छठ महापर्व को लेकर पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह के पुत्र ललन कुमार सिंह व बजरंग कुमार सिंह के सहयोग से डूबते हुए सूर्य को अर्घ्यदान से पूर्व एवं उगते हुए सूर्य को अर्घ्यदान से पूर्व भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग को रजौन मोदी हाट के समीप से कतरिया नदी पुल जख बाबा स्थान छठ घाट से लेकर धौनी होटल तक पानी के टैंकर से पूरे सड़क मार्ग को पानी की बौछार से भींगाया जा रहा था। इस पुनीत कार्य को लेकर बाजारवासियों, आमजनों व श्रद्धालुओं ने पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह के दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की बात करते हुए देखे एवं सुने जा रहे थे। कई धर्म प्रिय सज्जन बता रहे थे कि पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह इस तरह की सेवा कई वर्षों से लगातार करते चले आ रहे हैं। वहीं मुख्य आचार्य कुवेश प्रसाद सहयोगी, कौशल किशोर परिव्राजक तथा बद्री प्रसाद बानप्रस्ती ने बताया कि छठ महापर्व के अवसर पर भगवान भास्कर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्यदान के बाद गायत्री परिवार के सहयोग से हवन यज्ञ का कार्य लगातार 2015 ईस्वी से होते चला आ रहा है। हवन यज्ञ के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए गायत्री परिवार के सदस्य बद्री प्रसाद बानप्रस्ती के पुत्र गोविंद कुमार सिंह, शत्रुघ्न कुमार सिंह एवं कृष्ण कुमार सिंह की ओर से प्रसाद के रूप में हलवा एवं चाय आदि की भी व्यवस्था की गई थी। वहीं डीएन सिंह कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रोफेसर जयकुमार राणा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, बद्री सिंह बानप्रस्ती हवन यज्ञ के क्रम में हवन सामग्री उपलब्ध कराने में काफी प्रशंसनीय एवं सराहनीय भूमिका निभा रहे थे। गायत्री हवन यज्ञ को लेकर कतरिया नदी पुल जखबाबा स्थान काफी धार्मिक वातावरण में हर्षित एवं गुंजायमान होता रहा।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...