दिवाली,कालीपूजा,छठ को लेकर शांति समिति की बैठक

दिवाली,कालीपूजा,छठ को लेकर शांति समिति की बैठक

बांका: दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर थाना परिसर में बुधवार को चांदन प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार,बीडीओ राकेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार व राजस्व अधिकारी आरती भूषण की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी ।बैठक में दोनों समुदायों के कई गणमान्य लोगों,बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।हालांकि इस बैठक में थाना क्षेत्र के पांच पंचायतों के एक मुखिया ने भाग नहीं लिया।  बैठक में उपस्थित सभी लोगों को  थानाध्यक्ष ने दीपावली व छठ पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में हरसंभव योगदान देने की बात कही। उन्होंने दोनों समुदायों के उपस्थित लोगों को अपने-अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व सम्पन्न कराते हुए क्षेत्र की प्रतिष्ठा बनाये रखने की अपील की।थानाध्यक्ष ने पर्व के दौरान संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती करने के साथ-साथ शांति भंग करने वालों एवं माहौल बिगाड़ने वालों पर पैनी नजर रखे जाने की बातें कहीं। काली पूजा में प्रतिमा स्थापित होने वाले मंदिरों एवं पंडालों के साथ-साथ क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की जानकारी ली गई।काली पूजा में डीजेे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की बात कही। साथ ही पर्व के दौरान आतिशबाजी पर भी पाबंदी की बातें दोहराई गयी । जानकारी देते हुए पदाधिकारीयों ने बताया कि पूजा समितियों को पूजा और मेला के आयोजन के लिए लाइसेंस लेना होगा, साथ ही मूर्ति स्थापित करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनुमति लेना अनिवार्य बताया।वहीं निर्धारित तिथि व समय पर मूर्ति का विसर्जन करने का निर्देश दिया गया ।इस मौक़े पर पूर्व पंसस बैजनाथ यादव,चांदन सरपंच राकेश कुमार बच्चू,कोरिया सरपंच,प्रभात यादव,बिरनियां सरपंच प्रतिनिधि अशोक ठाकुर,विक्रम कुमार दूबे,गौरीपुर उपमुखिया राजेश कुमार मेहता, उपमुखिया सिलजोरी शिव प्रसाद यादव,प्रिय चन्द्र आजाद, समाज सेवी गोबिंद दास,जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक चौधरी,नंदकिशोर मोदी,विनोद पांडेय,शंकर मांझी,जीवरेल अंसारी, मुख्तार अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments