बीडीओ ने बीएलओ, विकास मित्र, शिक्षा सेवक एवं राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिवों के साथ की बैठक

बीडीओ ने बीएलओ, विकास मित्र, शिक्षा सेवक एवं राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिवों के साथ की बैठक

रजौन, बांका : प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार परिसर एवं बीडीओ के कार्यालय वेश्म में गुरूवार 16 नवंबर को दो अलग-अलग सत्रों में बीएलओ, विकास मित्र, शिक्षा सेवकों एवं राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिवों के साथ बीडीओ राजकुमार पंडित ने बैठक की है। बैठक के पहले सत्र में बीडीओ राजकुमार पंडित ने आईटी भवन के सभागार परिसर में बीएलओ, विकास मित्र एवं शिक्षा सेवकों के साथ बैठक की है, इस दौरान बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि रजौन प्रखंड में 159 बूथ से बढ़कर 160 की गई है। 160 बीएलओ में से 77 बूथों का बीएलओ आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका को बनाया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका विगत 1 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की वजह से मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने, शुद्धिकरण आदि करने से संबंधित प्रपत्र 6, 7 एवं 8 प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करने के लिए 18 विकास मित्र शेष शिक्षा सेवकों को सहयोगी के रूप में कार्य की दायित्व दी रही है। वहीं बैठक का दूसरा सत्र बीडीओ के कार्यालय वेश्म में बीडीओ राजकुमार पंडित की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के अध्यक्षों एवं सचिवों के साथ बैठक हुई। इस दौरान बैठक में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, वयोवृद्ध समाजवादी नेता सत्यनारायण सिंह, भूपाल सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह चंद्रवंशी, मुखिया भैरो सिंह कुशवाहा एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल मंत्री परमानंद दास मुख्य रूप से उपस्थित थे। बीडीओ ने राजनीतिक दलों के अध्यक्षों से 1 जनवरी 2024 अर्हता तिथि को मानते हुए नए मतदाताओं का नाम जुड़वाने एवं बूथ लेवल एजेंट आदि में बीएलओ को सहयोग प्रदान करने में सहयोग करने की अपील की है। इस मौके पर प्रखंड के सभी बीएलओ, शिक्षा सेवक, विकास मित्र के अलावे जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी, श्रीकांत कुमार, राजेश कुमार मंडल दोनों सत्र की बैठक में सहयोग कर रहे थे।

Post a Comment

0 Comments