डीएन सिंह महाविद्यालय के शासी निकाय की हुई बैठक, विधायक भूदेव चौधरी बने अध्यक्ष,प्रभारी प्राचार्य को मिला वित्तीय प्रभार, लंबित वेतन का होगा भुगतान

डीएन सिंह महाविद्यालय के शासी निकाय की हुई बैठक, विधायक भूदेव चौधरी बने अध्यक्ष,प्रभारी प्राचार्य को मिला वित्तीय प्रभार, लंबित वेतन का होगा भुगतान

रजौन, बांका : डीएन सिंह महाविद्यालय के शासी निकाय की गुरूवार को हुई पहली बैठक में प्रभारी प्राचार्य महेंद्र प्रसाद सिंह को वित्तीय प्रभार दिए जाने की खबर है। इसके पूर्व शासी निकाय की बैठक में स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी को शासी निकाय के अध्यक्ष पद के लिए चयन किया गया, जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अवधेश रजक को सचिव पद का प्रभाव सौंपा गया है। महाविद्यालय के शासी निकाय का गठन नए सिरे से किए जाने के बाद यह पहली बैठक थी। बैठक में शिक्षाविद डॉक्टर देवेंद्र प्रसाद सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। पहली बैठक में ही महाविद्यालय कर्मियों का पांच माह का लंबित वेतन भुगतान की स्वीकृति भी दे दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सह अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि इतने लंबे समय से महाविद्यालय कर्मियों का वेतन लंबित रहना चिंता का विषय था। लोक आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए लंबित वेतन भुगतान की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय पहले जिस ऊंचाई पर थी उसी ऊंचाई पर पुन: ले जाना अब सभी कर्मियों सहित शासी निकाय का भी दायित्व है। शिक्षा विद डॉक्टर सिंह ने कहा कि इस महाविद्यालय का नाम पहले बहुत फक्र से लिया जाता था, इस महाविद्यालय को पुन: उसी मुकाम पर ले जाने की आवश्यकता है।

Post a Comment

0 Comments