रजौन, बांका : प्रकृति की उपासना और आराधना का चार दिवसीय महापर्व छठ के तीसरे दिन रविवार को अस्ताचलगामी एवं चौथे दिन सोमवार को उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्यदान देने के साथ लोक आस्था और जनकल्याण का महापर्व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया। छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ-साथ अपने-अपने परिवार व स्वजनों की सुख-समृद्धि की कामना की। रजौन प्रखंड अंतर्गत महाशय ड्योढ़ी छठ घाट, पुनसिया छठ घाट, रजौन मोदी हाट छठ घाट, ओड़हारा चांद सरोवर छठ घाट, कतरिया नदी-जख बाबा स्थान छठ घाट, रजौन थाना स्थित ऐतिहासिक शूजा शिकार तालाब छठ घाट, चांदन नदी, भूआसन पोखर पुनसिया, लकड़ा काली मंदिर के निकट अवस्थित नपकीएड़ा छठ घाट सहित नवादा-धनकुंड थाना सीमा पर अवस्थित कदवा नदी, लखना बांध छठ घाट, राजबांध छठ घाट, कोल्हनी नदी छठ घाट, बाबूरा प्रशाखा नहर, हरना प्रशाखा नहर, उपरामा तालाब, झुरखुरिया पोखर, घुटिया पोखर, श्यामपुर-टेकनी तालाब, मधाय पोखर, धोबिया पोखर, फकीरा बांध, दो मुहान सहित समस्त रजौन प्रखंड वासियों ने सुविधानुसार अपने अगल-बगल स्थित छठ घाटों के साथ-साथ घरों में कृत्रिम तालाब का निर्माण कर रविवार को हर्षोल्लास पूर्वक डूबते एवं उगते हुए सूर्य को अर्घ्यदान दिया। वहीं प्रखंड अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर रजौन व बाराहाट प्रखंड के सीमा पर अवस्थित महाशय ड्योढ़ी, संझा-श्यामपुर पंचायत अंतर्गत महमूद गांव एवं नवादा में राजबांध छठ घाट पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान भास्कर की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है, जहां श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्यदान देने के साथ-साथ छठी मैया की विधिवत पूजा-अर्चना भी की। इसी कड़ी में रजौन शांति नगर मुहल्ले में सेवानिवृत्त बीएमपी जवान अरुण कुमार राव के घर में कृत्रिम तालाब का निर्माण किया गया था, जहां उनके परिवार के सदस्यों के काफी संख्या में साथ-साथ आसपास के लोगों ने अर्घ्यदान दिया। वहीं छठ महापर्व को लेकर रजौन बाजार निवासी सह पूर्व सरपंच प्रदीप सिंह के पुत्र ललन व बजरंग को अपने ट्रैक्टर की सहयोग से पानी टैंकर के माध्यम से सड़क मार्गों पर जल छिड़काव करते देखे जा रहे थे। वहीं रजौन प्रखंड अंतर्गत सुजालकोरामा गांव स्थित कतरिया नदी छठ घाट पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सुजाल कोरामा निवासी विन्देश्वरी यादव व विमली देवी के पुत्र सुजीत कुमार उर्फ गायक वतन प्रेमी ने लगातार 10वें वर्ष देश के अमर शहीदों के नाम पर तिरंगा ध्वज के साथ एक सुप देते हुए अस्ताचलगामी व उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्यदान दिया। इस सम्बंध में सुजालकोरामा ग्राम निवासी सुजीत उर्फ गायक वतन प्रेमी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील पर वर्ष 2014 से लगातार देश के अमर शहीदों के नाम पर हर वर्ष प्रकाश पर्व दीपावली में एक दीया जलाने के साथ-साथ छठ महापर्व पर भगवान भास्कर को साक्षी मानकर एक सूप देने की परंपरा शुरू की है। यह परंपरा अपने जीवनकाल तक चलाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि उनके घर उनकी भाभी के द्वारा छठ महापर्व किया जाता है। शहीदों के नाम राष्ट्रीय ध्वज के साथ सूप में अर्घ्य देते हुए नेक भरे कार्य को देखकर आसपास के ग्रामीणों ने सुजीत उर्फ गायक वतन प्रेमी की काफी सराहना की है। वहीं दूसरी ओर लेह-लद्दाख के गलवान घाटी में अपने कर्तव्य पालन के दौरान बुरी तरह से जख्मी होकर इलाज के दौरान 30 अगस्त 2022 को बलिदान होने वाले रजौन प्रखंड के सकहारा ग्राम निवासी राजेश चौधरी एवं संगीता देवी के एकलौते पुत्र शहीद सुधांशु कुमार उर्फ राहुल की याद में उनके परिजनों द्वारा छठ महापर्व पर एक सुप देते हुए अर्घ्यदान दिया गया। इस दौरान उनके पिता राजेश चौधरी, बड़े पिताजी पंकज चौधरी, गोतिया के दादा सह पुरुष छठ व्रती सुभाष चौधरी, चाचा अमित कुमार चौधरी, मिथिलेश चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं छठ महापर्व को लेकर प्रखंड के सभी चिन्हित व खतरनाक छठ घाटों पर प्रशासन द्वारा विशेष तौर पर चौकसी बरती गई, जहां पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के साथ-साथ गोताखोरों एवं आपदा मित्र तैनात किए गए थे। इस दौरान रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मुहम्मद मोइनुद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव, रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, नवादा सहायक थानाध्यक्ष दीपक पासवान सहित अन्य पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी पुरुष व महिला सशस्त्र-बल एवं लाठी पार्टी के साथ अपने-अपने क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले छठ घाटों पर कैंप करते हुए देखे गए।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...