बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय में गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने के मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरु को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय में एक युवक जो प्रखंड मुख्यालय के एक निजी विद्यालय में शिक्षक का काम करने के साथ 10 वर्ष की एक बच्ची को प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाता था।उसी दौरान उक्त शिक्षक द्वारा उस बच्ची से बराबर छेड़छाड़ किया करता था। जिसकी शिकायत बच्ची ने अपनी मां से किया। हर रोज की तरह उक्त आरोपी शिक्षक मिथलेश रमानी उर्फ सिंटू रमानी बुधवार को उस बच्ची को पढ़ाने गया। जिस पर उसकी मां लगातार नजर रख रही थी। आदतन सिंटू रमानी ने उक्त बच्ची के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। जिसका उसकी मां ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया और अपनी बच्ची को अपने पास बुला कर उक्त शिक्षक को कमरे में बंद कर दिया। साथ ही पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दिया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के निर्देश पर सअनि रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर उक्त शिक्षक को कमरे से बाहर निकाल कर थाना लाया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तारी के साथ ही सभी वरीय पदाधिकारी को इस घटना से अवगत करा दिया गया है। जिस पर देर रात बेलहर एसडीपीओ राज किशोर कुमार भी थाना पर पहुंच कर पीड़ित बच्ची औऱ उसके स्वजनों से बात करने के बाद मामला दर्ज करा दिया गया है। साथ ही सारी कागजी प्रक्रिया पूरा कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। कुछ स्थानीय युवकों ने बताया कि उक्त आरोपी का यह पहली घटना नही है। लेकिन लोक लाज से स्वजन इसका खुलाशा नही करते है।जिससे उसका मनोबल काफी बढ़ गया है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...