सड़क दुर्घटना में एक की मौत,अज्ञात वाहन के द्वारा पीछे से मारा टक्कर

सड़क दुर्घटना में एक की मौत,अज्ञात वाहन के द्वारा पीछे से मारा टक्कर

पंकज सिंह की रिपोर्ट

संग्रामपुर ( मुंगेर )थाना क्षेत्र अंतर्गत पृथ्वीचक कुमरसार के मुकेश कुमार यादव उम्र लगभग 19 वर्ष पिता विनोद यादव की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार यादव अपने घर से बेलहर सरसों का बीज लेने गया हुआ था और बेलहर से वापस आने के दौरान बेलहर बस्ती के समीप किसी अज्ञात वाहन के द्वारा धक्का लगने से सड़क पर ही गिर पड़ा जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर  ले गया।जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुकेश की मौत की खबर सुनते ही परिजन रोते चिल्लाते हुए बेलहर पहुंचे।जहां पुत्र का शव देख  पिता विनोद यादव एवं मां का रो रो कर बुरा हाल था। पिता ने बताया कि घर से खेत के लिए सरसों का बीज लाने के लिए भेजा गया था।अगर पता रहता कि बेटा के साथ घटना घटती तो हम अपने से जाते उसकी मां बेटे का शव देखते ही रोने लगी रोते-रोते कभी बेहोश हो जाती थी तो कभी शव को सीने से लगाकर रोने लगती थी वहीं बेलहर थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि बेलहर बस्ती के पास सड़क दुर्घटना हुई थी। जिसमें मुकेश कुमार यादव की मौत हो गई है शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए  बांका भेज दिया गया है।वही मुकेश की मौत से पृथ्वीचक कुमरसार गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।


Post a Comment

0 Comments