बांका: लोक आस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ देने के पूर्व चांदन कटोरिया पक्की सड़क से प्रखंड मुख्यालय का सबसे प्रसिद्ध कलुआ छठ घाट जाने वाली पीसीसी सड़क के साथ घाट पर बनी सीढ़ी और चबूतरे का उद्घाटन चांदन प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार सीओ प्रशांत शांडिल्य,थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार औऱ बीपीआरओ हिमांशु शेखर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। पिछले कई बरसों से छठ घाट जाने वाले रास्ते पर पूर्व मुखिया छोटन मंडल द्वारा एक छोटी पुलिया का निर्माण करके छोड़ दिया गया था। जिससे छठ घाट तक जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी और उबड़ खाबड़ रास्ते से जाना पड़ता था । लगातार आम जनों की मांग पर प्रमुख रवीश कुमार द्वारा 15 वीं वित्त आयोग की योजना द्वारा 13,50,520 रु की लागत से छठ घाट जाने वाली पीसीसी सड़क, चबूतरा, कुर्सी, और सीढ़ी घाट का निर्माण करा दिया गया। इस अवसर पर सीओ प्रशांत शांडिल, प्रमुख रवीश कुमार ने उद्घाटन के बाद लोगों को बताया कि अब छठ घाट जाने में किसी को भी कोई परेशानी नहीं होगी। सभी पीसीसी सड़क से सीधे घाट तक जा सकेंगे। और वहां बैठने की भी व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही साथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भी हर तरह की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई है। जिससे इस वर्ष व्रती को काफी सुविधा होगी। उद्घाटन के अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती, अवधेश कुमार पांडेय चांदन सरपंच सह बेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश कुमार बच्चू ,वीरेंद्र पांडेय, रूपेश पांडेय, नंदकिशोर वर्णवाल, मिथिलेश शर्मा,राजीव शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...