विधायक ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

विधायक ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

रजौन, बांका : स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने गुरुवार को रजौन प्रखंड के विभिन खतरनाक व संवेदनशील छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, अंचल पुलिस इंस्पेक्टर वकील यादव, थानाध्यक्ष मनोज सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक अल्पना, युवा राजद प्रदेश सचिव नयन सिंह नटवर, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष प्रियरंजन, पूर्व मुखिया परशुराम हरिजन, संजय यादव,सतीश यादव, अभिजीत सिंह, उमाशंकर कुशवाहा आदि मौजूद थे। इस दौरान विधायक ने कोतवाली नदी छठ घाट, ओड़हारा चांद सरोवर, भूआसन पुनसिया, पुनसिया बाजार छठ घाट का निरीक्षण किया है। विधायक ने स्थानीय पदाधिकारियों से कहा कि वे छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनाने के साथ-साथ गोताखोरों की भी तैनाती करें। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और स्वयंसेवकों को भी अपनी पहल पर बेहतर तरीके से छठ घाट बनाने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments