प्राथमिक विद्यालय मलही की विद्यालय प्रधान को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

प्राथमिक विद्यालय मलही की विद्यालय प्रधान को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

रजौन, बांका: प्रखंड के सकहारा पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय अलीपुर धनिया गढ़िया सीआरसी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मलही की विद्यालय प्रधान करुणा कुमारी 30 नवंबर दिन गुरुवार को सेवानिवृत हो गई है। विद्यालय प्रधान करुणा कुमारी को सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार की ओर से भाविनी विदाई दी गई। इस मौके पर बीआरपी संजय कुमार झा मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय मलही में करुणा कुमारी एवं दिव्यांग शिक्षिका पूनम कुमारी लगाकर मात्र दो ही शिक्षिका पदस्थापित है। विद्यालय प्रधान के सेवानिवृत्ति होने के पूर्व करुणा कुमारी ने अपना प्रभार दिव्यांग शिक्षिका पूनम कुमारी को सौंप दी है। करुणा कुमारी की सेवानिवृत्त हो जाने पर इस विद्यालय में मात्र एक ही शिक्षिका पूनम कुमारी रह गई है। एक शिक्षिकीय विद्यालय होने के नाते यह विद्यालय 01 दिसंबर दिन शुक्रवार से पूनम कुमारी वर्ग कक्षा एक से लेकर 5वीं कक्षा तक संचालन के साथ-साथ विद्यालय प्रधान की भूमिका में रहेगी। मालूम हो सेवानिवृत विद्यालय प्रधान करुणा कुमारी बीएलओ के पद पर भी पदस्थापित थी। सेवानिवृत्ति के पूर्व करुणा कुमार ने बीएलओ का पदभार प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर के शिक्षक हरिश्चंद्र मुर्मू को सौंप दिया है। करुणा कुमारी के सेवानिवृत्ति पर ग्रामीण सहित विद्यालय के बच्चों आदि ने माल्यार्पण व बुके आदि प्रदान करते हुए भावभीनी विदाई दी है। मालूम हो पूनम कुमारी एक पैर से दिव्यांग है, विद्यालय प्रधान के साथ-साथ विद्यालय का संचालन कैसे कर पाएगी यह अब एक प्रश्न चिन्ह उठ खड़ा हो गया है।

Post a Comment

0 Comments