खैरा-बामदेव-नवादा बाजार सड़क मार्ग के नवनिर्माण की मिली प्रशासनिक स्वीकृति, इलाके के लोगों में खुशी की लहर, पीएमजीएसवाई योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 12 करोड़ 73 लाख की कुल लागत से इस सड़क का होगा जीर्णोद्धार

खैरा-बामदेव-नवादा बाजार सड़क मार्ग के नवनिर्माण की मिली प्रशासनिक स्वीकृति, इलाके के लोगों में खुशी की लहर, पीएमजीएसवाई योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 12 करोड़ 73 लाख की कुल लागत से इस सड़क का होगा जीर्णोद्धार

खैरा-बामदेव-नवादा बाजार सड़क मार्ग के नवनिर्माण की मिली प्रशासनिक स्वीकृति, इलाके के लोगों में खुशी की लहर

पीएमजीएसवाई योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 12 करोड़ 73 लाख की कुल लागत से इस सड़क का होगा जीर्णोद्धार



रजौन, बांका : भागलपुर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग से खैरा-बामदेव के रास्ते नवादा बाजार तक जाने वाली जर्जर हो चुकी सड़क मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य जल्द ही शुरू होने जा रही है।

बता दें करीब 12 किलोमीटर लंबे इस जर्जर सड़क मार्ग से आवागमन करने वाले करीब 3 दर्जन से भी अधिक गांवों के ग्रामीणों को लंबे समय से काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जर्जर हो चुके इस सड़क के नवनिर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 12 करोड़ 73 लाख की कुल लागत से इस सड़क का जीर्णोद्धार होगा। सड़क निर्माण के लिए निविदा निकाल दी गई है।

मालूम हो इस सड़क के नवनिर्माण के लिए धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने विधानसभा के शून्यकाल में दो बार मुद्दा उठाया था।

इस सम्बंध में विधायक भूदेव चौधरी ने बताया कि उन्होंने ग्रामीण कार्य मंत्री से मिलकर पत्र भी सौंपा था। इस जर्जर सड़क मार्ग से जुड़े ग्रामीणों को फिलहाल कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जगह-जगह पुल-पुलिया भी अस्तित्व विहीन होती जा रही है।

बांका जिले के रजौन व धोरैया दो प्रखंडों सहित भागलपुर जिला के गोराडीह व सन्हौला प्रखंड को जोड़ने वाला यह सड़क मार्ग यातायात की दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इधर नए सिरे से इस सड़क मार्ग के नवनिर्माण होने की खबर से इलाके के लोगों में काफी खुशी की लहर देखी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments