चांदन थाना द्वारा कैश वाहन से 1260 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

चांदन थाना द्वारा कैश वाहन से 1260 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

बांका: प्रखंड के चांदन-कटोरिया पक्की सड़क पर एक केश वाहन से पुलिस ने 1260 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर को जब वे खुद अपने कुछ आरक्षी बलों के साथ देवघर चांदन पक्की सड़क पर गस्ती कर कही कही वाहन जांच भी कर रहे थे। इसी दौरान जब वे सिलजोरी मोड़ पर वाहन जांच कर रहे थे। उसी दौरान देवघर की तरफ से एटीएम में पैसा डालने वाला केश वाहन को संदेह होने पर उसे रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही केश वाहन चालक वाहन लेकर भागना चाहता था। जिससे पुलिस को संदेह होने पर पुलिस द्वारा वाहन को चारों तरफ से घेराबंदी कर वाहन की जांच करने पर केश की जगह सिर्फ शराब की पेटी पाई गई।जिसके बाद वाहन को जब्त कर थाना लाया गया,औऱ सभी पेटी की जांच करने पर कुल 1260 बोतल विदेशी शराब जो 472,5 लीटर बताया गया। केश वाहन  पर बीआर 25 जे ए 1208 नम्बर दर्ज है। इस वाहन के साथ दो तस्कर दिलीप कुमार तांती ग्राम सिधोल बेगूसराय,पंकज जलय मीरगंज बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष बिष्णु कुमार का कहना है कि जब्त वाहन पर दर्ज  रजिस्ट्रेशन नम्बर का पता औऱ इसके मालिक का सही पता इंजन औऱ चेचिस को परिवहन कार्यालय से पता लगने पर ही  सही जानकारी हो सकेगी। ज्ञात हो कि इससे एक सप्ताह पूर्व भी एक पिकप वाहन से 4560 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी।साथ ही एक एम्बुलेंस से 1324 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया था। 



Post a Comment

0 Comments