इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी परिसर में गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन, 18 एजेंडे पर हुई चर्चा

इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी परिसर में गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन, 18 एजेंडे पर हुई चर्चा

रजौन, बांका : प्रखंड के इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी परिसर में शुक्रवार 29 दिसम्बर को गुरु गोष्ठी का आयोजन नव प्रतिस्थापित डीपीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। गुरु गोष्ठी में विभिन्न 18 एजेंडों पर चर्चा हुई। इस गुरु गोष्ठी में प्रखंड के प्रारंभिक, माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित थे। आयोजित गुरु गोष्ठी में सर्वप्रथम प्रखंड स्तर पर सबसे बेस्ट विद्यालय के रूप में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मड़नी अनुसूचित जाति टोला को प्रमाण पत्र जहां प्रदान किया गया, वहीं प्रखंड स्तर पर बेस्ट शिक्षक के रूप में मध्य विद्यालय कोतवाली के वरीय शिक्षक रामविलास सिंह को दिया गया। गुरु गोष्ठी में 18 बिंदु में से कंपोजिट ग्राउंड निर्गत राशि, विद्यालय परिसर का साफ सफाई शौचालय आदि की मरमती, ई-शिक्षा को स्कूल प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल एवं स्टूडेंट प्रोफाइल का इंट्री कराने, यू-डायस पोर्टल पर सत्र 2023-24 पर स्कूल, स्टूडेंट एवं शिक्षक का इंट्री करने, आईसीटी लेव पर बच्चों का आधार कार्ड इंट्री करने पर चर्चा, मिशन दक्ष के तहत प्रत्येक दिन स्कूल आवर के बाद 1 घंटे पांच कमजोर बच्चों को दक्ष करने आदि से संबंधित बिंदु पर चर्चा, विद्यालय में आवश्यकता अनुसार छात्र-छात्राओं की बैठने के लिए दरी उपस्कर आदि की व्यवस्था करने, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यूथ एवं इको क्लब का गठन करने, अर्धवार्षिक मूल्यांकन 2023 का परिणाम एवं विद्यालय का प्रगति पत्रक ई-शिक्षा कोष पर इंट्री करने, विद्यालय का खेल सामग्री ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर इंट्री करने, शाला सिद्धि सत्र 2022-23 का पोर्टल पर इंट्री करने, विद्यालय शिक्षा समिति एवं प्रबंध समिति की बैठक, विद्यालय में सप्ताहिकी बाल संसद एवं अभिभावक गोष्ठी प्रत्येक शनिवार को आयोजित करने, सुरक्षित शनिवार कार्य को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर इंट्री करने, विद्यालय वर्ग कक्षा के श्यामपट्ट को कालीकरण करने, विद्यालय परिसर में पड़े एवं बिखरे हुए कबाड़ पर चर्चा के अलावे विद्यालय के फर्नीचर सामग्री व्यय करने पर चर्चा की गई। इस दौरान राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर, गुरु गोष्ठी में बीआरपी मनोरंजन प्रसाद सिंह, शीला कुमारी, संजय झा, केआरपी भूपाल पूर्वे, एमडीएमआरपी सतीश कुमार, एमडीएम आरपी सह डाटा इंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, बीआरसी डाटा एंट्री ऑपरेटर चांदनी, नवीन चंद्र झा, शैलेश कुमार सहित सभी प्रारंभिक माध्यमिक विद्यालय प्रधान आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments