बीपीएससी फेज- 2 के तहत नव चयनित 43 शिक्षकों ने धौनी बीआरसी परिसर में दिया योगदान

बीपीएससी फेज- 2 के तहत नव चयनित 43 शिक्षकों ने धौनी बीआरसी परिसर में दिया योगदान

रजौन, बांका : बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा बांका में काउंसलिंग कराने के उपरांत शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में नवाचार के लिए बीआरसी पहुंचकर योगदान देना प्रारंभ कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धौनी बीआरसी में शुक्रवार 29 दिसंबर तक 43 बीपीएससी से चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराने के उपरांत योगदान किया है। बीआरपी शीला कुमारी ने बीईओ कुमार पंकज के हवाले से जानकारी देते हुए बताया है कि शुक्रवार 29 दिसंबर तक वर्ग 6-8 में 17, वर्ग 9-10 में 10 एवं वर्ग 11-12 में 16 बीपीएससी से चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराने के उपरांत धौनी बीआरसी पहुंचकर योगदान कर लिया है। इन सभी शिक्षकों को बीईओ कुमार पंकज द्वारा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने पढ़ाने के तौर तरीकों से अवगत कराने के लिए बीआरसी स्तर से विरमित किया जा रहा है। बीपीएससी से चयनित होकर काउंसलिंग के उपरांत आए हुए शिक्षकों का योगदान के लिए सहयोग में डाटा इंट्री ऑपरेटर चांदनी कुमारी, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद आदि सहयोग करने में लगे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments