रजौन में बीपीएससी टीआरई 2.0 परीक्षा के दूसरे दिन आठ अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

रजौन में बीपीएससी टीआरई 2.0 परीक्षा के दूसरे दिन आठ अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

रजौन, बांका : बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के दूसरे फेज के दूसरे दिन इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी परीक्षा केंद्र पर 334 अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन इस केंद्र पर 326 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया। मालूम हो कि परीक्षा के पहले दिन 7 दिसंबर को सिर्फ प्रधानाध्यापक व संगीत कला विषय की परीक्षा थी। वहीं चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से दूसरे दिन परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया था। दूसरे दिन दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी को 8 दिसंबर और 9 दिसंबर मात्र दो दिनों के लिए बीपीएससी टीआरई 2.0 का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि शुक्रवार को हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं कंप्यूटर की परीक्षा ली गई। इस परीक्षा को लेकर एसडीएम अरुण कुमार सिंह, सीडीपीओ विपिन बिहारी, अंचल अधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन ने केंद्र पर पहुंचकर बारीकी से जांच किया। वहीं परीक्षा के सफल संचालन को लेकर केंद्र अधीक्षक कुमार दिनकर एवं विद्यालय के कई शिक्षक व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments