251 भक्त महिला एंव 102 मोटरसाइकिल के साथ निकली भव्य कलशयात्रा

251 भक्त महिला एंव 102 मोटरसाइकिल के साथ निकली भव्य कलशयात्रा

बांका: चांदन प्रखंड के पूर्वी कटसकरा पंचायत के पीडरा गांव स्थित चर्चित पहाड़ नाथ परिसर में मंगलवार से 26 दिसंबर तक चलने वाला श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा यज्ञ का आरंभ भव्य कलशयात्रा के साथ शुरू किया गया। यह कलश यात्रा पहाड़ नाथ मंदिर के संयोजक नागा साधु बसंत पूरी के नेतृत्व में 251 महिलाओं द्वारा निकाला गया। जिसमें 102 मोटरसाइकिल सवार भक्तों ने भी भाग लिया। जिसके साथ हजारों की संख्या में महिलाओं पुरुषों और बच्चे बच्चियों ने भाग लिया। यह कलश यात्रा बदुआ नदी से चल कर बाबा पहाड नाथ मंदिर तक गाजे बाजे औऱ भगवान के जयकारे के साथ आया। मंगलवार से शुरू हुए इस कथा यज्ञ में रोजाना शाम 6,15 से 10,15 तक प्रवचन का भी भक्त आंनद उठा सकेंगे। जिसमे कथावाचक पंडित बाबूलाल शास्त्री झारखंड निवासी द्वारा किया जाएगा।इस सप्ताह भर चलने वाले यज्ञ के लिए मंदिर के सहयोगी कुलदीप यादव, सुधीर मिश्रा एवं भेरोगंज बाजार के बमबम पांडेय सहित अन्य के द्वारा कई क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। जिसमें सुईया, कटोरिया,चांदन, भैरोगंज बाजार से भी सनातन धर्म जागृति को लेकर लोगों ने भरपूर सहयोग किया सात दिनों तक चलने वाले महायज्ञ को लेकर पहाड़ नाथ के आयोजकों द्वारा यहां आने वाले सभी भक्तों के लिए ठहरने और भोजन की भी व्यवस्था की गई है। कथावाचक पंडित बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि जब तक गांव-गांव में सत्संग, भागवत, ज्ञान कथा, कीर्तन होता रहेगा, तब तक पृथ्वी लोक में कलयुग प्रवेश नहीं होगा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बमबम पांडेय ने बताया कि चर्चित पहाड़ नाथ मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा काफी शानदार ढंग से आयोजित किया गया है। इसमें पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिलने की संभावना है। जिससे सभी जगह शांति बनी रहे।



Post a Comment

0 Comments