श्रीमद्भागवत कथा को लेकर 251 कलश के साथ कटिया से निकली भव्य कलश शोभायात्रा

श्रीमद्भागवत कथा को लेकर 251 कलश के साथ कटिया से निकली भव्य कलश शोभायात्रा

रजौन, बांका : प्रखंड के ओड़हारा पंचायत अंतर्गत कटिया गांव स्थित काली मंदिर प्रांगण में 2 दिसम्बर दिन शनिवार से प्रारंभ होकर आगामी 8 दिसम्बर दिन शुक्रवार तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर शनिवार को कथास्थल से गाजे-बाजे व आकर्षक झांकियों के बीच 251 कलश के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जो पुनसिया बस्ती स्थित भूआसन पोखर पहुंचने के बाद कलश में विधिवत जल भरने के उपरांत वापस कथास्थल पहुंचकर समाप्त हुई। कलश शोभायात्रा के दौरान हजारों की संख्या में रंग-बिरंगी आकर्षक परिधानों में सजी-धजी महिला-पुरुष, बच्चे, नवयुवक, नवयुवतियां, बड़े-बुजुर्ग श्रद्धालु ढोल ताशे व डीजे के धुनों पर भगवा पताका लहराते हुए नाचते-झूमते एवं जयकारे लगाते हुए साथ-साथ चल रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमद्भागवत कथा के मुख्य यजमान शंकर कुमार मंडल एवं उनकी धर्मपत्नी मीनाक्षी कुमारी को बनाया गया है, जबकि कथा व्यास के रूप में खैरा ग्राम निवासी बालमुकुंद पाठक उर्फ फकीरा बाबा आए हुए हैं। वहीं कलश शोभायात्रा के दौरान ग्रामीण नरेश मोहन मंडल, माधव कुमार मंडल, सुभाष मंडल, प्रभाष मंडल, धनंजय मंडल, प्रेमलाल मंडल, गृह पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, उप मुखिया मुकेश कुमार मंडल एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक कृष्णकांत कुमार के साथ-साथ हजारों की संख्या में महिला-पुरुष व नवयुवक-नवयुवतियां साथ-साथ चल रहे थे। वहीं शनिवार को दिवासत्र में कलश शोभायात्रा सम्पन्न होने के बाद संध्याकालीन सत्र में श्रीमद्भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने विधिवत फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करते हुए किया। बता दें कि कटिया में शनिवार से प्रारंभ हुए श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान के दौरान प्रतिदिन दो सत्रों में कथा का आयोजन होगा, जिसमें पहला सत्र दिन के 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दूसरा सत्र संध्या 6 बजे से 9 बजे तक चलेगा। वहीं इस सप्ताह ज्ञान यज्ञ की सफलता को लेकर समस्त कटिया ग्रामवासी जोरशोर से लगे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments