बांका :जिले के चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के योगदान के बाद से लगातार शराब औऱ शराब कारोबारी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से जहां पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। वही अब शराब का कारोबार करने वाले लोग भी घर की जगह जंगलों में शराब छिपाने लगे है। एक सप्ताह पूर्व एक लाइन होटल के कुछ दूरी पर जमीन के नीचे से बालू से ढके 75 लीटर शराब बरामद के साथ एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। ठीक उसी प्रकार रविवार देर रात खुद थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार द्वारा सड़को की जगह जंगलों की खाक छानने के दौरान तुर्की मोड़ से सिमुलतल्ला जाने वाली सड़क पर आदिवासी बहुल नैयाडीह के दक्षिण 200 मीटर दूर घने जंगल मे अज्ञात 25 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया। साथ ही वही से बरामद फुला हुआ 50 किलो जावा महुआ बरामद कर उसे उसी जगह नष्ट कर दिया गया। पुलिस कुछ लोगो से इस कारोबार में लगे लोगो का पता लगा रही है। वही सोमवार की सुबह पुअनि गोरखनाथ राम ने चांदन कटोरिया पक्की सड़क पर जुगड़ी मोड़ के समीप एक पिकप मालवाहक वाहन से लकड़ी के फर्नीचर के नीचे छुपाकर ले जायी जा रही सात पीएम कम्पनी की 180 एम एल की 1697 टेम्पर प्रूफ पैक विदेशी शराब को जब्त कर लिया। मौके से भागलपुर जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र के कोरचका निवासी शराब तस्कर संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब की मात्रा 305.46 लीटर बताई जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि शराब जब्ती के मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि नये बर्ष के जश्न को लेकर इन दिनों शराब माफिया लगातार झारखंड से शराब की खेप ले जाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन पुलिस की लगातार चौकसी उसके नये सांल के जश्न में बाधक बन कर हर छोटे बड़े वाहन को जांच कर ही यहां से गुजरने दे रही है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...