दो दिवसीय संतमत सत्संग का 39वां विशेष अधिवेशन 27 व 28 को धौनी मैदान में, तैयारी परवान पर

दो दिवसीय संतमत सत्संग का 39वां विशेष अधिवेशन 27 व 28 को धौनी मैदान में, तैयारी परवान पर

रजौन, बांका : बांका जिला राष्ट्रीय संतमत सत्संग का 39वां विशेष अधिवेशन आगामी 27 एवं 28 दिसंबर को रजौन प्रखंड के धौनी शिक्षा विभाग के बीआरसी स्थित मैदान परिसर में होने जा रहा है। जिला राष्ट्रीय संतमत सत्संग 39वां अधिवेशन में महर्षि मेही महाराज के तपोनिष्ठ शिष्य पूज्य महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज का अमृतमय प्रवचन व भजन-कीर्तन होने जा रहा है। जिसमें पूज्य महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज का अमृतवाणी, भजन कीर्तन सुबह 6 से 12 बजे तक अपराह्न 2 से संध्या 6 बजे तक होगा। इस संतमत सत्संग के सफल आयोजन को लेकर समिति का गठन कर लिया गया है, जिसमें अध्यक्ष सुशील चंद्र चौधरी, सचिव सीताराम साह एवं कोषाध्यक्ष पवन कुमार पवन को बनाया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुशील चंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सत्संग प्रेमियों के आशीर्वाद एवं सहयोग से इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारी अंतिम शिखर पर है। अधिवेशन स्थल से लेकर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी गेट तक कई स्थानों पर तोरण द्वार को बड़े-बड़े बैनर आदि के साथ सुसज्जित किया गया है। संतमत सत्संग प्रेमियों, धर्म प्रेमियों एवं आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से दो दिवसीय संतमत सत्संग अधिवेशन को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रहा है। इधर धौनी में दो दिवसीय संतमत सत्संग अधिवेशन को लेकर सत्संग प्रेमियों में काफी हर्षोल्लास देखा जा रहा है।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments