विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध 5 उपभोक्ताओं पर सकहारा जेई ने धनकुंड थाना में दर्ज कराया मामला

विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध 5 उपभोक्ताओं पर सकहारा जेई ने धनकुंड थाना में दर्ज कराया मामला

रजौन, बांका : विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर सकहारा विद्युत स्टेशन अंतर्गत धनकुंड थाना क्षेत्र के कई गांव में रजौन विद्युत सहायक अभियंता अंबुज कुमार हिमांशु एवं सकहारा विद्युत स्टेशन कनीय अभियंता राजा राम प्रसाद के नेतृत्व में गुरुवार 7 दिसम्बर को छापेमारी दल का गठन करते हुए सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी दल में विद्युत एसडीओ अंबुज कुमार हिमांशु, जेई राजाराम प्रसाद के अलावे मानव बल गौतम दास, नवल किशोर सिंह मुख्य रूप से शामिल थे। इस छापेमारी दल ने धनकुंड थाना क्षेत्र के भतुआचक एवं अलालकित्ता गांव में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए कुल 5 विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ धनकुंड थाना में मामला दर्ज कराया है। इस छापेमारी दल ने सर्वप्रथम भतुआचक गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया, जहां पूर्व से विद्युत लाइन विच्छेदित रहने के बावजूद अवैध रूप से टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में तेतर मंडल के विरुद्ध पहले का बकाया राशि सहित कुल 10875 रुपए का जुर्माना लगाया है, वहीं इसके बाद इसी गांव के बलराम मंडल के विरुद्ध 10 हजार 936 रुपए तथा अलालकित्ता गांव की पिंकी देवी को विद्युत चोरी के आरोप में 37 हजार 53 रुपए, सुखदेव दास पर 12 हजार 188 रुपए एवं प्रकाश दास पर 22 हजार 996 रुपए का जुर्माना लगाते हुए भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत धनकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Post a Comment

0 Comments