बांका: एक माह के अंदर चौथी बार पुलिस को शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है।एक को छोड़ कर सभी मामले में शराब तस्कर की गिरफ्तारी भी हुई है। सोमवार की मध्य रात्रि से मंगलवार अहले सुबह एक लाइन होटल के बगल जमीन के नीचे बालू से ढके 202 बोतल विदेशी शराब जो 75,75 लीटर के साथ लाइन होटल का संचालक राजेश यादव प्रखंड के कोरिया पंचायत के धबोनी ग्राम निवासी को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जबकि देवघर चांदन पक्की सड़क पर एक महेंद्र बेलेरो से 576 बोतल विदेशी शराब के साथ वाहन सहित बेचन तांती पानापुर बेगूसराय निवासी को गिरफ्तार किया गया है।
इससे पूर्व भी पुलिस एक एम्बुलेंस से 1324 बोतल,एक पिकप से 4560 बोतल एंव एक कैश वाहन से 1260 बोतल शराब बरामद किया गया था।
थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया उन्हें कुछ दिनों से यह जानकारी मिल रही थी कि गोनोवारी पक्की सड़क के किनारे यादव लाइन होटल में शराब की बिक्री होती है। गुप्तचर से इस बात की सूचना मिलने के बाद कि देर रात उस लाइन होटल पर सअनि रविंद्र कुमार,औऱ शीला कुमारी के साथ पुलिस ने छापेमारी किया और उस होटल से 100 मीटर की दूरी पर एक बांध के समीप बालू से ढक कर रखा गया विदेशी शराब बोरे में पाया गया। उसके बाद होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दूसरी शराब बरामदगी देवघर चांदन पक्की सड़क पर उस वक्त हुई जब पुलिस टीम शराब बरामदगी के लिए वाहन जांच कर रही थी। उसी समय देवघर की तरफ से एक महेंद्रा बेलेरो को रोकने का इशारा किया तो वह पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगा फिर पुलिस ने उस वाहन के चालक के चालक की बातों से संदेह होने पर वाहन को जांच के लिए थाना लाया गया। जहां पूरी वाहन जांच होने पर उसमें 576 बोतल विदेशी शराब जो 286,90 लीटर बताया गया बरामद किया गया। जिसमें चालक को गिरफ्तार किया गया। दोनों गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ कर बांका न्यायालय भेज दिया गया।
इससे पूर्व भी पुलिस एक एम्बुलेंस से 1324 बोतल,एक पिकप से 4560 बोतल एंव एक कैश वाहन से 1260 बोतल शराब बरामद किया गया था।




0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...