बांका:फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार देर रात चांदन पंचायत के मुखिया अनिल कुमार के आवास पर बीडीओ राकेश कुमार और चिकित्सा प्रभारी एके सिंहा ने संयुक्त रूप से फाइलेरिया खुन नमूना संग्रह शिविर का फीता काट कर उद्घाटन किया गया गया। इसमे देर रात तक करीब 90 लोगो का खून जांच के लिए लिया गया।इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी एके सिंहा ने बताया कि फाइलेरिया के जीवाणु रात में ही अधिक सक्रिय होते हैं इसलिए इस समय जिस बीमार व्यक्ति से खून लिया जाता है और उसकी जांच होने पर सही रिपोर्ट प्राप्त होती है ।सरकार द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर यह विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। तीन दिनों तक विशेष शिविर लगाकर करीब 300 लोगों के खून की जांच का लक्ष्य दिया गया है। खून की जांच होने के बाद जिसमें भी फाइलेरिया के जीवाणु पाये जाएंगे उसे सरकार द्वारा मुफ्त में इलाज की व्यवस्था की जाएगी। बीच-बीच में उसकी जांच करते हुए फाइलेरिया समाप्त होने तक उसके सारी दवाई की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जानी है। इसलिए ग्रामीण स्तर पर भी इसका प्रचार प्रसार करके लोगों को अपनी जांच करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें, और एक भयंकर बीमारी से छुटकारा पा सकें। इस शिविर में बीडीओ राकेश कुमार,मुखिया अनिल कुमार,रामचन्द्र मिस्त्री, के अलावे कई एएनएम ओर अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...