बांका: चांदन उच्च विद्यालय खेल मैदान में आस्था फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित बांका प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन बिरनिया ने दक्षिणी कसवा वसीला को 31 रनों से पराजित कर दिया। टांस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन बिरनिया की टीम ने 14.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाये। जबाबी पारी खेलने उतरी दक्षिणी कसवा वसीला की टीम ने 12.5 ओवर में 122 रन ही बना सकी। अंपायर की भूमिका निशांत उर्फ निक्की और सुप्रभात वर्मा ने निभाई।
कमेंटेटर और स्कोरर के रूप में क्रमश: अमानत अंसारी और अर्पित दुबे थे।आज का मैन आफ द मैच का पुरस्कार बल्लेबाजी में 20 और गेंदबाजी में तीन विकेट हासिल कर हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले किंग्स इलेवन बिरनिया के कप्तान लोकेश कुमर को सरफुद्दीन अंसारी और सुलतान अली द्वारा दिया गया ।टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला शनिवार को उत्तरी कसवा वसीला और असुढ़ा के बीच एक बजे से खेला जाएगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...