बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय के वन क्षेत्र में इन दिनों वनों की अवैध कटाई धड़ल्ले से जारी है। जिसमे कुछ कीमती लकड़ी भी काट कर बेचा जा रहा है।जानकारी के अनुसार प्रखंड में खैर की लकड़ी का सबसे बड़ा जंगल कदरसा माना जाता है जहां बड़ी संख्या में कीमती खैर का पेड़ वन विभाग द्वारा लगाया गया है। लेकिन उसकी देखभाल नहीं होने के कारण अब स्थानीय लोग खैर कि उस कीमती लकड़ी को काटकर बेच रहे हैं। या घर में उपयोग कर रहे हैं। हाल के दिनों मे इस जंगल से बड़ी संख्या में खैर की लकड़ी काटने के निशान पाए गए हैं। इसकी शिकायत करने के बावजूद वन विभाग का कोई भी अधिकारी इसकी देख-देख करने नहीं पहुंचा। जिससे लकड़ी माफिया का मनोबल काफी बढ़ गया है, और कीमती खैर की लकड़ी को काटकर उसे बेचकर मोटी रकम कमा रहे हैं। कुछ ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत की गई लेकिन वन विभाग कार्रवाई की बात करके मौन बैठी हुई है। इस संबंध में पूछने पर नये वनपाल पांडव कुमार ने बताया कि उन्होंने अभी योगदान किया है उन्हें इस बात की जानकारी नही है। अब इस खैर की लकड़ी को काटने वाले गिरोह का पता लगा रहे हैं। जिससे उसे सबूत के साथ पकड़ा जा सके और उसे पर समुचित कार्रवाई भी हो सके


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...