बांका के डीएम अंशुल कुमार द्वारा अस्पताल सहित अंचल सह प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण में मिली कमी,लगाई डाट

बांका के डीएम अंशुल कुमार द्वारा अस्पताल सहित अंचल सह प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण में मिली कमी,लगाई डाट

बांका: बांका डीएम अंशुल कुमार के द्वारा झारखंड बिहार की सीमा पर अवस्थित झींगाझाल स्थित संत अल्फोंसा स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। साथ ही अपने सम्बोधन में उन्होंने विद्यालय प्रबंधन का हार्दिक अभिनन्दन किया और उपस्थित बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लेने को प्रोत्साहित किया । उन्होंने विद्यालय के बच्चे और बच्चियों द्वारा बैंड बजाना और नृत्य को देखकर काफी खुशी जाहिर किया। और उपस्थित गार्जियन से अनुरोध किया कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें और पढाई के साथ साथ खेल पर भी ध्यान दें। बच्चों को जिस चीज में ज्यादा रूचि हो पढ़ाई के साथ खेल में भी अपना भविष्य तलाश कर सकते है। वहां से निकल कर डीएम दर्दमारा सीमा पर नव निर्मित राइस मिल को भी देखा। साथ ही अस्पताल भी पहुंचे और वहां पर सभी जगहों को देखा बाहर बेड पर मरीज को देखा तो काफी नाराज हुए और आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने को कहा गया। जितने भी लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं . उनका नाम रजिस्टर में नोट करें और जांच कर उनका आयुष्मान कार्ड बनावें। रोजाना ओपीडी में मरीज की संख्या 60 से 70 और आयुष्मान  रजिस्टर में नाम कम देखा इसमें सुधार करने को कहा। साथ ही प्रसव कक्ष में ऊपर छत से पानी गिरने को लेकर उसे जल्द से जल्द मरम्मत करने का आदेश मैनेजर को दिया। अस्पताल में पहले मंजिल पर शौचालय एंव बाथरूम का पानी निर्माण के समय से ही बेड पर गिरता था। जिसकी कई बार मरम्मत होने के बाबजूद पानी टपकना जारी था।  साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले और उनसे खाना के बारे में पूछा गया तो मरीज ने बताया चाय,दूध,ब्रेड दिया गया जबकि मीनू में अंडा और फल देने का था । इसपर भी मैनेजमेंट को फटकार लगायी, व्यवस्था में जो भी कमी है उसमें सुधार लाने की बात कही नही तो फिर कार्यवाही किया जाएगा।  साथ ही प्रखंड एवं अंचल कार्यालय भी पहुंच और आरटीपीएस में लाइट की व्यवस्था और रंगाई और लेखन का कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही सर्वे कार्यालय जाकर वहाँ पर कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों से क्या काम कर रहे है कि जानकारी लिया। सन्तुष्ट नही होने पर सभी को फटकार लगाई। 
इस मौके पर बीडीओ राकेश कुमार,सीओ प्रशांत शांडिल्य, चिकित्सा प्रभारी एके सिंहा हेल्थ मैनेजर सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments