बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित एम एम के जी उच्च विद्यालय में उर्दू शिक्षक द्वारा जबरन उर्दू पढ़ने और नही पढ़ने पर गाली गलौज करने के मामले में जमकर हंगामा हुआ।मामले को बढ़ता देख प्राचार्या करुणा किस्कु द्वारा समुचित कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। कुछ बच्चों के अविभावक भजन शर्मा पूजा देवी,विनीता देवी सहित दर्जन भर अविभावकों ने बताया कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र गुलशन कुमार,अभय कुमार,आदित्य कुमार,आयुष कुमार सहित कुछ छात्र रोजाना स्कूल से घर जाकर काफी उदास रहते थे।जब उसके स्वजनों ने उदासी का कारण पूछा तो छात्रों ने बताता की इस विद्यालय के उर्दू शिक्षक कलाम सर हमलोगों को जबरन उर्दू पढ़ने को कहते हैं औऱ इसके लिए अलग कापी रखने का दवाव बनाते हैं। और अगर हमलोग उर्दू नही पढ़ना चाहते हैं तो मारपीट के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर बच्चों सहित अविभावकों को भी भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हैं।इस प्रकार का मामले एक साल पूर्व भी सामने आया था। जिसकी खबर चंपारण नीति छपने के बाद बच्चों को राहत मिली थी। लेकिन अब फिर से यह दबाब बनाया जा रहा हैं। इस मामले से आक्रोशित बच्चो के अविभावक विद्यालय पहुंच कर हंगामा करने लगे।और उस उर्दू शिक्षक पर कार्रवाई की मांग पर अडिग हो गये।अविभावकों की लगातार बढ़ती संख्या और बढ़ते आक्रोश को देख कर प्राचार्या को आगे आकर लोगो को समझाना पड़ा औऱ कार्रवाई की आश्वासन देने पर सभी अविभावक विद्यालय से वापस आ गये। इस संबंध में पूछने पर प्राचार्या करुणा किस्कु ने बताया की सभी को कोई भी भाषा सीखने का अधिकार हैं पर अगर मेरे विद्यालय में किसी बच्चे को जबरन उर्दू पढ़ने का दबाब बनाया जाता हैं और इसके लिए गाली गलौज या मारपीट किया जाता हैं तो अविभावकों से इस आशय का आवेदन मिलने पर वरीय पदाधिकारियो से दिशानिर्देश के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...