बांका:18 बर्ष से ऊपर का एक भी मतदाता वोट देने से वंचित नही रहे। इसी सूत्र पर चल कर मतदाता पुनररिक्षण कार्य को सम्पन्न कराने को लेकर चांदन प्रखंड कार्यालय परिसर में पचायती राज पदाधिकारी हिमांशु शेखर के नेतृत्व में बीएलओ की एक आवश्यक बैठक आयोजित किया गया। इसमे मुख्य रूप से चुनाव के लिए प्रत्येक घर में जाकर नियमानुसार 18 बर्ष से ऊपर के सभी युवा मतदाता सहित उन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाना है, जिसका किसी कारण से अभी तक मतदाता सूची में नाम नहीं है। साथ ही साथ प्रत्येक घरों में जाकर स्वयं पूरी जानकारी लेकर मृतक मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपित करना भी जरूरी है। इसके लिए पक्के सबूत लेकर ही नाम विलोपित किया जाना है ।साथ ही साथ ऐसे हर मतदाता की खोज करनी है जिसका नाम किसी दो जगह अंकित है। ऐसे मतदाता को भी किसी एक जगह ही मतदाता होने की जानकारी देकर उसका नाम एक जगह से हटाने की स्वीकृति ली जाए ।इसके लिए सभी बीएलओ को पूरी तरह प्रशिक्षित किया गया। साथ ही साथ निर्धारित समय पर अपना काम पूरा करने को भी कहा गया। बैठक में उन्हें यह भी बताया गया कि इस मामले में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और किसी भी तरह की लापरवाही के लिए उन पर कार्रवाई भी हो सकती है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...